सर्दियों की गुनगुनी धूप में बैठने का मजा ही कुछ और होता है। वैसे कोहरे और पॉल्यूशन की वजह से सर्दियों में धूप सेंकने के लिए अब बैठा नहीं जा सकता है। पहले के जमाने में आंगनों में आसानी से धूप में बैठकर स्वेटर बुने जा सकते थे, लेकिन अब फ्लैट सिस्टम और घर में कम लोगों के होने के कारण ये भी मुमकिन नहीं है। हमें तो ठीक से धूप मिल नहीं पा रही है तो ऐसे में कपड़ों को धूप दिखाने का तो मौका ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कपड़ों से सीलन की बदबू आना और उनका ठंडा रह जाना बहुत ही ज्यादा खराब लगता होगा।
अगर आपके घर में बच्चे हैं तब तो छोटे-छोटे कपड़ों को सुखाने की तरकीब भी ढूंढनी होगी। तो चलिए आज हम आपको एक DIY हैक और कुछ अन्य टिप्स बताते हैं जो सर्दियों के मौसम में आसानी से आपके कपड़े सुखाने का मौका देंगे।
सर्दियों में कपड़े सुखाने का DIY हैक
घर पर कपड़ों को सुखाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है और ऐसे में अगर आपको कपड़े सुखाने के लिए एक DIY हैक आजमाना चाहिए। ये छोटे-छोटे कपड़ों के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में घर में करें ये 5 काम, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत
क्या करें?
- कोई बड़ी छलनी ले लें, आटा छानने वाली छलनी भी चलेगी।
- इसमें साइड-साइड में पेंचकस गर्म कर छेद कर लें।
- इसके बाद इसमें डोरी बांध दें और उस डोरी से कपड़े होल्ड करने वाली क्लिप्स बांध दें।
- इसके बाद आप इस छलनी को खिड़की के पास या कहीं और टांग सकती हैं जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो।
- इन क्लिप्स के जरिए मोजे, मास्क, बच्चों के छोटे कपड़े, पैंटी आदि टांगी जा सकती है।
- ये होल्डर इसलिए किफायती है क्योंकि इसे आप अपनी सुविधा के हिसाब से कहीं भी टांग सकती हैं और हवादार जगह पर होने के कारण ये काफी अच्छे से कपड़ों को सुखा देगा।
- सर्दियों में छोटे-छोटे कपड़ों को सुखाने के लिए आप इस DIY हैंगर को घर के किसी भी हिस्से में टांग सकती हैं और ऐसे में आपका काम ज्यादा आसान होगा।
सर्दियों में कपड़े सुखाने से जुड़े अन्य हैक्स
अगर आपको DIY हैंगर बनाने का मन नहीं है तो ना सही, चलिए आपको सर्दियों में कपड़े सुखाने के कुछ अन्य हैक्स बताते हैं।
घर के वेंटिलेशन का ध्यान रखें
देखिए सर्दियों के समय आप घर के सारे खिड़की-दरवाजे बंद करके रखती होंगी और ये सही भी है क्योंकि हवा आने से घर ठंडा हो जाता है, लेकिन आप घर के वेंटिलेशन का ध्यान जरूर रखें। चाहें तो एग्जॉस्ट फैन या फिर ब्लोअर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। देखिए घर का वेंटिलेशन अगर ठीक होगा तो रूम में फैले हुए कपड़े जल्दी भी सूखेंगे और साथ ही साथ उनसे सीलन की बदबू भी नहीं आएगी। इसलिए ये जरूरी है कि आप घर का वेंटिलेशन ठीक रखें। ये सर्दियों में घर में सीलन की बदबू आने से भी रोकता है।
कपड़े सुखाने के लिए सही रूम चुनें
जैसा कि हमने पहले बताया। कपड़े सुखाने के लिए ऐसा रूम चुनें जिसमें ज्यादा हवा आती हो। अगर आप कपड़े सुखाने के लिए पहले से ही सीलन वाला रूम चुनेंगी तो ये आपके कपड़ों को ज्यादा खराब करेगा और साथ ही साथ घर में स्मेल भी आएगी। लोगों की आदत होती है कि वो बेडरूम में या फिर हॉल में ही कपड़े सुखाने को डालते हैं। अगर आपके घर कोई खाली रूम है तो उसे चुनें। अगर आपके घर में एक्स्ट्रा रूम नहीं हैं तो दिन के वक्त इन्हें बेडरूम में डालें ताकि वहां ज्यादा हलचल ना हो और रात के वक्त हॉल में शिफ्ट कर दें।
इसे जरूर पढ़ें- सरसों के तेल से दूर भगाएं सर्दी, दादी मां के ये पुराने नुस्खे जो ठंड में आएंगे आपके काम
कपड़ों को रोटेट जरूर करें
अगर आप कपड़ों को घर के अंदर सुखा ही रही हैं तो ध्यान रखें कि उन्हें टाइम पर रोटेट करती रहें। अगर आप टाइम पर उसे रोटेट नहीं करेंगी तो ये एक तरफ से तो सूख जाएंगे, लेकिन दूसरी तरफ से ये सर्द ही रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आप कपड़ों को रोटेट करती रहें। इससे उनके अंदर की नमी कम होती है। (समय बचाने के लिए लॉन्ड्री हैक्स)
सभी कपड़े पूरी तरह से खोलें
इसका मतलब है कि कपड़ों की स्लीव्स, उनकी जिप, हुक्स आदि सभी को आप पहले खोलें और उसके बाद उन्हें सुखाएं। ये तरीका उनकी लेयर्स को पतला करेगा और इस कारण वो जल्दी सूखेंगे। अधिकतर लोग आलस में ये काम नहीं करते हैं और इसलिए ये जरूरी है कि आप इस तरह से कपड़े सुखाएं।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों