किचन के एग्जॉस्ट फैन को साफ करते वक्त न करें ये गलतियां, हो सकता है खराब

फैन की सफाई करते वक्त इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इससे आप कम मेहनत और बिना किसी बर्बादी के अच्छी तरह से सफाई कर सकती हैं।  

 
kitchen exhaust fan cleaning mistakes in hindi

एग्जॉस्ट फैन की सफाई करने में बहुत वक्तबीत जाता है, इसके बावजूद भी अगर फैन गंदा दिखे तो पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है। ऐसा कई बार होता है जब हम एग्जॉस्ट फैन की सफाई करते हैं, तो कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जिसकी वजह से काम और बिगड़ने लगता है। कई बार तो फैन चलना ही बंद हो जाता है।

एग्जॉस्ट फैन की सफाई के दौरान किन चीजों को साफ करना है और कैसे करना है? इस बात का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे उन गलतियों के बारे में जिसकी वजह से आपका फैन खराब हो सकता है। वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं जो फैन की मोटर की सफाई करने के लिए पानी या फिर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए।

पहले यह काम जरूर करें

How to clean fan

चिपचिपे फैन को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको फैन के स्विच को बंद करना चाहिए। इससे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगे, क्योंकि अगर सफाई करते वक्त स्विच खुला रह गया तो करंट लगने की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए कभी भी स्विच को ऑन करके फैन साफ नहीं करना चाहिए।

इसे ज़रूर पढ़ें-चिपचिपे गैस को बेकिंग सोडा से इस तरह करें साफ

मोटर की सफाई ध्यान से करें

फैन को साफ करने से पहले आप इसकी मोटर की हल्की सफाई करें, लेकिन पानी का इस्तेमाल न करें। अगर जरा-सा भी पानी आपकी मोटर में चला गया, तो मोटर खराब हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप नॉन सार्प चाकू से जमी गंदगी को हटाएं। (किचन के साफ करने के लिए क्लीनिंग स्प्रे)

आप चाहें तो फैन की मोटर सूखे स्पॉन्ज से भी साफ कर सकते हैं। इससे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और मोटर एकदम साफ हो जाएगी।

फैन की पंखुड़ी का शेप न बिगड़े

How to clean fan at home

कई बार पंखुड़ी की सफाई के दौरान इसका शेप बिगड़ जाता है और फैन हवा देना कम कर देता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप फैन की पंखुड़ी को साफ करते वक्त ज्यादा बल का इस्तेमाल न करें। आप फैन का शेप जैसा है वैसे ही रहने दें और हल्के हाथों से गीले कपड़े से साफ करें और सूखने के बाद ही पंखुड़ी मोटर में लगाएं।

इसे ज़रूर पढ़ें-किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 1 चीज से चुटकियों में करें साफ

कैसे करें फैन की सफाई?

How to clean kitchen fan in hindi

  • इसके लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें और फिर इसमें आधा कप ऑयल, नमक डालें।
  • फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें और साइड में रख दें। (किचन का एग्जॉस्ट फैन कैसे करें ठीक)
  • अब फैन के ब्लेड को पहले गर्म पानी से साफ कर लें और फिर इसे साफ पानी से पोंछ लें।
  • आप ब्लेड को ऑयल के मिश्रण से साफ कर लें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि इसपर लगी तमाम गंदगी साफ हो जाए।
  • किसी कपड़े से साफ कर लें। अब फैन हाउसिंग के पीछे से शुरू करने के बाद ब्लेड्स को स्क्रब करें।
  • बस आपका फैन बिल्कुल साफ हो जाएगा।

इसके अलावा, फैन को साफ करने के बाद तुरंत ऑन न करें क्योंकि अगर मोटर में गलती से भी पानी चला गया है, तो आपका फैन खराब हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप 2 घंटे बाद ही फैन को ऑन करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP