किचन के चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 1 चीज से चुटकियों में करें साफ

अगर आपका एग्जॉस्ट फैन ज्यादा चिपचिपा हो गया है, तो यकीनन इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। 

 
kitchen exhaust fan cleaning tips in hindi

किचन में सबसे ज्यादा जरूरी सामानों में से एग्जॉस्ट फैन एक है क्योंकि ये कुकिंग के दौरान हुई गर्मी को बाहर निकालने का काम करता है। हालांकि, एग्जॉस्ट फैन के सही ढंग से काम करने के लिए, इसे साफ रखना चाहिए क्योंकि रोजाना चलने के कारण फैन में कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती हैं जैसे- फैन हल्के चलते हैं, तो कई बार फैन चलते-चलते बीच में बंद हो जाते हैं।

अगर आपके एग्जॉस्ट फैन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आपको इसे अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। बता दें कि इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आज हम आपको एग्जॉस्ट फैन को नींबू से साफ करने के आसान टिप्स बता रहे हैं।

बेकिंग सोडा और नींबू का रस

Exhaust fan cleaning hacks with lemon

आप फैन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमालकर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके ब्लेड साफ हो जाएंगे बल्कि फैन अच्छी तरह से काम भी करेगा।

क्या करें?

  • इसका उपयोग करने के लिए आप एक कटोरी लें।
  • फिर इसमें गर्म पानी डालें और 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब इसमें फैन की जाली और ब्लेड को डाल दें और कुछ मिनट के लिए ब्लेड को इसमें छोड़ दें।
  • इसे आप बाउल से निकाल लें और किसी साफ कपड़े से क्लीन कर लें।
  • साथ ही साथ फैन के आसपास की जगह को हल्के हाथ से साफ करें।
  • बस आपका फैन बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

ईनो और नींबू का रस

How to use lemon for exhaust fan cleaning

जाम हुए एग्‍जॉस्‍ट फैन को साफ करने के लिए आप ईनो और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके फैन के ब्लेड पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।

क्या करें?

  • इसके लिए आप एक कटोरी में गर्म पानी लें। (किचन सिंक को साफ करने का तरीका)
  • इसके बाद इसमें ब्लेड डाल दें और कुछ देर के लिए पानी में ऐसे ही छोड़ दें।
  • 15 मिनट बाद आप देखेंगी कि आपके फैन के ब्लेड बिल्कुल साफ हो चुके होंगे।
  • इसके बाद भी ब्लेड पर तेल लगा है, तो इसे सावधानी से साफ करने के लिए चाकू का इस्तेमाल करें।

नींबू का रस और नमक

lemon cleaning for exhaust fan in hindi

अगर आपके एग्जॉस्ट फैन में धूल जम गई है, तो आप इसे नींबू और नमक की मदद से साफ कर सकती हैं।

क्या करें?

  • एक बाउल में आधा चम्मच नमक और एक नींबू का रस डाल दें।
  • फिर इसमें गर्म पानी डालें और फैन के ब्लेड को डाल दें। (बर्नर साफ करने के टिप्स)
  • आप ब्लेड को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि इसपर लगी तमाम गंदगी साफ हो जाए।
  • इसके बाद आप इसे मिश्रण से निकाल लें और किसी साफ कपड़े से साफ कर लें।
  • अब फैन हाउसिंग के पीछे से शुरू करने के बाद ब्लेड्स को स्क्रब करें।
  • अच्छी तरह से साफ करें और पेपर टॉवल से सुखा लें।

आपको यह किचन हैक्स अच्छे लगे हों तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। साथ ही इसी तरह के और भी रोचक और आसान किचन हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP