चिकन गर्म करने के बाद ओवन से आती है बदबू तो इन ट्रिक्स से पाएं छुटकारा

How To Get Rid Of Chicken Smell From Oven: चिकन गर्म करने के बाद ओवन से बदबू आ रही है तो उसे दूर करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

How To Get Rid Of Chicken Smell From Oven

आज के मसय ओवन के बिना रहना काफी मुश्किल लगता है, क्योंकि ओवन किचन के सबसे ज़रूरी सामानों में से एक है। ओवन को पूरे दिन किसी न किसी चीज को गर्म करने के लिए इस्तेमाल किया ही जाता है।

ओवन में दाल, सब्जी, चावल आदि भोजन को गर्म करने पर तो नहीं लेकिन, चिकन को गर्म करने पर ओवन से बदबू आने लगती है। कई बार यह बदबू इतनी तेज होती है कि कोई अन्य भोजन गर्म करने का मन नहीं करता है।

इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन किचन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप ओवेन से आ रही चिकन की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to remove chicken microwave oven

अगर आप ओवन से चिकन की बदबू को आसानी से दूर करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके उपयोग से दुर्गन्ध भी दूर हो जाएगी और ओवन की सफाई भी हो जाएगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 3-4 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर ओवन के अंदर अच्छे से छिड़काव कर दें।
  • मिश्रण का छिड़काव करने के बाद कुछ देर के लिए ओवन को ऑन करके छोड़ दें।
  • लगभग 2 मिनट बाद ओवन को बंद कर दें और ठंडा होने पर कपड़े से पोंछ लें।
  • इससे ओवन से चिकन की बदबू नहीं आएगी।

नींबू और नमक का करें इस्तेमाल

Chicken Smell Removing Tips From Oven

अगर आप ओवन के अंदर से चिकन आदि किसी भी भोजन की बदबू को कुछ ही देर में दूर करना चाहते हैं तो नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में पानी भर लें और उसमें एक नींबू निचोड़ लें।
  • अब इस बाउल को ओवन में रखकर कुछ देर के लिए ऑन करके छोड़ दें।
  • जब पानी का स्टीम प्रसारित हो जाए तो ओवन को बंद कर दें और कुछ देर बाद अच्छे से साफ कर दें।
  • यह छोटी सी तरकीब ओवन के अंदर जमी हुई बदबू को आसानी से हटाने में मदद करती है।

सिरके का करें इस्तेमाल

tips to remove chicken smell from oven

  • बेकिंग सोडा और नींबू के रस की तरह सिरके के इस्तेमाल से भी आप आसानी से ओवन से किसी भी तरह की बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
  • सबसे पहले आधा लीटर पानी में 2-3 चम्मच सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।(गंदे किचन सिंक की ऐसे करें सफाई)
  • अब इस मिश्रण को गुनगुना करके स्प्रे बोतल में भर लें और ओवन के अंदर अच्छे से छिड़काव करके 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आप चाहें तो मिश्रण का छिड़काव करने के बाद ओवन को कुछ देर के लिए ऑन करके भी छोड़ सकते हैं।
  • 5 मिनट बाद ओवेन से मिश्रण को अच्छे से पोंछ लें।

इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

cleaning tips of microwave oven

ओवन से चिकन की बदबू को दूर करने के लिए आप अन्य कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- संतरे के छिलके को पानी में गर्म करके उससे ओवन की सफाई कर सकते हैं। नींबू का रस और कॉर्न स्टार्च के मिश्रण से भी बदबू को दूर कर सकते हैं।(फ्रिज से बदबू दूर करने के टिप्स)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,compactappliance)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP