चिपचिपे गैस को बेकिंग सोडा से इस तरह करें साफ

अगर गैस गंदा हो तो इससे पूरा किचन बेकार दिखता है। ऐसे में समय-समय पर इसकी सफाई करनी जरूरी होती है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-06, 11:35 IST
tips to clean greasy gas with baking soda

किचन में गैस एक ऐसी चीज है जो सबसे ज्यादा गंदा होता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है। गैस तेल के कारण चिपचिप हो जाता है। अक्सर रोजाना इसकी सफाई न की जाए तो पूरा किचन भद्दा नजर आता है। इसकी सफाई करने में में भी काफी समय लगता है, क्योंकि तेल जमकर हार्ड हो जाता है। इसलिए समय-समय पर इसकी सफाई करना जरूरी होता है। क्या आप गैस को साफ करने के लिए बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं, जिसके कारण पैसे ज्यादा खर्च होते हैं? ऐसे में आपको कुछ घरेलू चीजों का उपयोग करना चाहिए। घर में बेकिंग सोडा आसानी से मिल जाता है। इसका कारण है कि यह घर के काम के लिए बेहद लाभकारी होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। ऐसे में आप इसे आसानी से खरीद सकती हैं और घर की सफाई कर सकती हैं।

पहले यह काम जरूर करें

चिपचिपे गैस को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको सिलेंडर के रेगुलेटर को बंद करना चाहिए। इससे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगी, क्योंकि अगर सफाई करते वक्त गैस खुला रह गया तो आग लगने की संभावना रहती है। इसलिए कभी भी रेगुलेटर को ऑन करके गैस साफ नहीं करना चाहिए।

करें हल्की सफाई

गैस को बेकिंग सोडा से साफ करने से पहले नॉन सार्प चाकू से जमे तेल को हटा लें। आप चाहें तो गैस को स्पॉन्ज से भी साफ कर सकती हैं। इससे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और गैस एकदम चमक उठेगा।

बेकिंग सोडा का उपयोग करें

how to use baking soda for cleaning in hindi

आवश्यक सामग्री

क्या करें?

  • गैस को साफ करने से पहले आपको एक बर्तन में पानी को उबाल लें।
  • अब एक कप गर्म पानी में 4 चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें।
  • यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए, ताकि गैस पर जमा हुआ तेल जल्दी साफ हो जाए।
  • अब बेकिंग सोडा के इस पेस्ट को पूरे गैस पर लगा लें।
  • कुछ ही देर में यह सूखने लगेगा। (गैस बर्नर कैसे साफ करें)
  • जब पेस्ट अच्छे से सूख जाए तब एक गीले स्पॉन्ज या ब्रश से गैस को साफ कर लें।
  • आपको कुछ देर गैस को रगड़ना पड़ेगा ताकि गैस चमक उठे।

सफाई से जुड़ी ये बातें जानें

cleaning related important things

  • क्या आपकी भी यह आदत है कि आप गैस पर खाना बनाने के बाद इसे साफ नहीं करती हैं तो इससे गैस ज्यादा गंदा हो जाता है।
  • गैस को डीप क्लीन करना जरूरी होता है। इससे हाइजीन मेंटेन रहता है, साथ ही ज्यादा सफाई नहीं करनी पड़ती है।
  • खाना बनाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि तेल कढ़ाही से बाहर गिरे नहीं।
  • खाना बनाने के तुरंत बाद गैस जरूर साफ करें। इससे गैस पर खाने के दाग-धब्बे नहीं पड़ेंगे। साथ ही आपका गैस हमेशा चमकता रहेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP