सरसों के तेल से दूर भगाएं सर्दी, दादी मां के ये पुराने नुस्खे जो ठंड में आएंगे आपके काम

सर्दियों के समय खुद को गर्म रखने के लिए आप क्या-क्या करते हैं? ये कुछ पुराने नुस्खे आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

Dadi Maa ke nuskhe for winter

सर्दियों का समय आ गया है और इस दौरान कंबल से निकलने का मन ही नहीं करता है। मेरे जैसे कुछ लोग तो इतने आलसी हो जाते हैं कि उन्हें चाय से लेकर खाना तक सब कुछ रजाई के अंदर ही चाहिए होता है। इस मौसम में रोजाना का काम करना भी काफी मुश्किल लगता है और कई बार तो सर्दियों में तबियत खराब होने के बाद और ज्यादा काम में मन नहीं लगता। सर्दियों के समय अपनी नानी-दादी के नुस्खे हमें बहुत याद आते हैं जो तरह-तरह के जुगाड़ के साथ हमारी लाइफ को ज्यादा आसान बना दिया करते थे।

अगर बात दादी-नानी के नुस्खों की हो ही रही है तो क्यों ना हम सर्दियों के लिए बेस्ट माने जाने वाले ऐसे ही चार-पांच नुस्खे आपको बता दें? चलिए आज बात करते हैं इन्हीं नुस्खों की।

1. सरसों के तेल से भगाएं सर्दी

सरसों का तेल बहुत ही औषधीय माना जाता है और इसे लगभग हर भारतीय घर में इस्तेमाल किया जाता है। सरसों का तेल उत्तर भारत में कड़वा तेल भी कहा जाता है और इसका उपयोग कई तरह से होता है। अगर बात करें इसके सर्दी के नुस्खे की तो ये नुस्खा मैंने खुद ट्राई किया हुआ है और काफी मददगार साबित हो सकता है। आपको करना ये है कि सरसों का तेल गर्म कर उसमें या तो थोड़ा सा लहसुन डालें (इसे पकाना नहीं है बस 5-10 सेकंड के लिए डालना है) या फिर थोड़े से मेथी के दाने डालें।

sarso oil massage for winter

इसे इस्तेमाल करने लायक तापमान पर लाएं और गुनगुना ही पैरों के तलवों पर लगाएं। इसकी मालिश से ना सिर्फ पैरों के दर्द में आराम मिल सकता है बल्कि इससे उन लोगों को फायदा मिल सकता है जिनके पैर सर्दियों में हमेशा ही ठंडे रहते हैं और गर्म नहीं होते। आप चाहें तो इसके बाद मोज़े पहन सकती हैं जिससे पैरों को थोड़ा और आराम मिले।

इसे जरूर पढ़ें- सर्दी शुरू होने से पहले घर में करें ये 5 काम, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत

2. सीने की जकड़न के लिए लौंग

सीने की जकड़न के लिए किसी वेपोरब का इस्तेमाल तो आपने भी किया होगा। पर सर्दियों के समय नारियल के तेल को गर्म कर उसमें लौंग डाली जा सकती है और उसे सीने में लगाया जा सकता है। ये सीने की जकड़न को कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

हालांकि, जिन लोगों को नारियल का तेल सूट नहीं करता है वो सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

cough and cold ginger remedy for winter

3. बहुत गर्म पानी से ना नहाएं

दादी मां का ये नुस्खा साइंटिफिक भी है। वैसे तो दादी कहा करती थीं कि ठंडे पानी से नहाओ ताकी सुस्ती नहीं आए, लेकिन यहां पर बहुत ज्यादा गर्म पानी से इसलिए नहीं नहाना चाहिए क्योंकि जब बहुत ज्यादा गर्म पानी हमारी स्किन पर पड़ता है तब स्किन को वो और ज्यादा ड्राई बनाता है। सर्दियों में स्किन के एसेंशियल ऑयल्स इसके कारण कम हो जाते हैं और स्किन से मॉइश्चर भी चला जाता है।

अगर आप ठंडे पानी से नहीं नहा सकती हैं तो कम से कम गुनगुना पानी जरूर चुनें।

4. पेट की समस्याओं के लिए अदरक

दादी मां का एक नुस्खा ये भी है कि अदरक और शहद को साथ खिलाने से पेट दर्द और गैस आदि की समस्या कम हो जाती है। हालांकि, अदरक को आयुर्वेद में भी बहुत अच्छा माना जाता है और इसके औषधीय गुणों का असर दिखता भी है। इसलिए अदरक वाली चाय भी सर्दियों में इतनी अच्छी लगती है।

इसे जरूर पढ़ें- ठंड में गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाने के लिए अपनाएं ये दादी मां का आजमाया नुस्खा

5. हल्दी वाला दूध

हल्दी वाले दूध को गोल्डन मिल्क भी कहा जाता है और इसे तो कई एक्सपर्ट्स भी सर्दियों के लिए बेस्ट मानते हैं। अगर किसी को हल्दी सूट ना करे या दूध से एलर्जी हो तो बात कुछ और है, लेकिन अगर आपको ये सूट करता है तो इन्फेक्शन से लड़ने के लिए गुनगुना हल्दी वाला दूध सर्दियों के लिए बहुत बेस्ट साबित हो सकता है। शरीर को गर्मी देने के लिए भी ये काफी अच्छा माना जा सकता है।

आपके घर में सर्दियों के लिए कौन सा नुस्खा सबसे ज्यादा आजमाया जाता है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

नोट: ये चर्चित नुस्खे हैं जिन्हें अधिकतर भारतीय घरों में फॉलो किया जाता है, लेकिन इनकी ऑथेंटिसिटी किसी किताब में नहीं है। अगर आपको ये ठीक ना लगें तो इनको बिल्कुल भी ट्राई ना करें या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह ले लें। वैसे ये नुस्खे अधिकतर लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि आपकी हेल्थ और स्किन कंडीशन के हिसाब से आपको सूट ना करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP