ठंड के मौसम में चेहरे की देखभाल करना आसान नहीं होता। ठंडी हवाओं के असर से स्किन ड्राई हो जाती है और बॉडी पर रेशेस नजर आने लगते हैं, स्किन मुरझाई हुई और बेजान सी नजर आती है। इससे चेहरे को बचाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप चेहरे की त्वचा की खास देखभाल करें। आज के समय की व्यस्तता को देखते हुए बहुत ज्यादा वक्त लेने वाले तरीके अपनाने के लिए वक्त की कमी पड़ जाती है। ऐसे में चेहरे को दमकता हुआ और गोरा बनाए रखने के लिए वही स्किन केयर टिप्स कारगर साबित होते हैं, जिन्हें अपनाना बहुत आसान है।
ऐसा ही दादी मां का एक नुस्खा आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको चाहिए घर में आसानी से मिल जाने वाली सिर्फ दो चीजें, हल्दी और दही। इन दोनों इंडिग्रेंड्स से आपको मिलेगा बेहद गोरा और सुंदर चेहरा।
चाहें बात चेहरे के सन टैन से दूर करने की हो या फिर दाग-धब्बों को साफ करने की, ये आसान सा नुस्खा आपके लिए बहुत काम का है। सिर्फ यही नहीं, चेहरे के अनचाहे बालों को भी दूर करने के लिए यह बहुत अच्छा है। तो आइए जानते हैं कि हल्दी और दही को किस तरह से इस्तेमाल करना है।
इसे जरूर पढ़ें: ट्रैवल के दौरान बैग में रखें ये कॉस्मेटिक प्रोडक्टस, शहनाज हुसैन से लें टिप्स
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच दही लें और इसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। अब इसमें आपको आधा चम्मच शहद मिलाना है। आखिर में इस मिश्रण में डालें एक चम्मच मसूर की दाल का पाउडर। अब आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए। इन सामग्रियों को मिलाने पर आपको एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार हो जाएगा। ये मिश्रण आपके चेहरे के लिए बेहतरीन स्क्रब का काम करेगा।
चेहरे को फेसवॉश से साफ करने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लीजिए। इस लेप को लगाने के बाद 2-3 मिनट चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद इस लेप को सूखने के लिए छोड़ दीजिए। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लीजिए। आपको एक बार यह लेप लगाने के बाद चेहरे में फर्क साफ नजर आएगा। चेहरे पर ग्लो बढ़ जाएगा और आपकी त्वचा बेदाग और खिली-खिली नजर आएगी। तो जरूर ट्राई करें ये आसान टिप और सर्दियों में अपने चेहरे का ग्लो बरकरार रखें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।