गर्मी मतलब तेज हवायें और तेज धूप... मतलब की टैनिंग। धूप मतलब रुखी और टैन स्किन। साथ में इससे स्किन बहुत बीमार हो जाती है। इसका केवल एक ही उपाय है कि गर्मी में अपनी स्किन की बहुत ज्यादा केयर करें। क्योंकि हर तरह की स्किन गर्मी में खराब होती ही है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपकी स्किन ऑयली है या ड्राय... वह गर्मी में खराब होगी ही।
वैसे भी जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है स्किन की खुद को हाइड्रेट रखने और बाहर के तत्वों से खुद को सुरक्षित रखने की क्षमता कम होते जाती है। दरअसल जब हम यंग रहते हैं तो हमारी स्किन भी यंग रहती है और उसमें hyaluronic acid होता है जो स्किन को हाइड्रेट बनाए रखता है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ यह एसिड कम होते जाता है। इसलिए बढ़ती उम्र में स्किन का ख्याल रखना और भी जरूरी बन जाता है।
लेकिन जिस तरह से हमारी और हमारी स्किन की उम्र बढ़ रही है उसी तरह से बाहर का तापमान भी बढ़ रहा है जो हमारी स्किन को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। जिसके कारण गर्मी में कई तरह की समस्याएं होती हैं-
अधिक धूप में रहने से हमारी त्वचा में सांवलापन, खुजली और लाल चक्कते जैसी समस्या हो जाती है, जिसे सनबर्न कहते हैं। सनबर्न हमारे लिए बहुत हानिकारक नहीं होता है मगर इससे हमारी त्वचा को नुक़सान पहुंचता है। इससे स्किन टैन हो जाती है और इसके अलावा स्किन में स्कार्स पड़ जाते हैं जो फिर कई सालों तक रहते हैं।
गर्मी में स्किन हाइड्रेट हो जाती है जिसकी वजह से स्किन के रुखेपन की वजह होती है। गर्मी में सनबर्न के बाद सबसे अधिक समस्या स्किन ड्रायनेस की ही होती है। अगर इस ड्रायनेस का सोल्यूशन नहीं किया जाता है तो इसका असर स्किन पर लंबे समय तक दिखता है। दरअसल स्किन के ड्राय होने की वजह से ही चेहरे पर कम उम्र में भी झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगते हैं।
यह ड्राय स्किन का एक लक्षण है जो गर्मी में अधिक होती है। यह तब होता है जब स्किन के ऑयल और पानी का बैलेंस डिसटर्ब हो जाता है।
गर्मी में बहुत अधिक पसीना आता है। इसकी वजह से स्किन को पोर्स खुल जाते हैं जो दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैँ। स्किन के पोर्स के खुल जाने की वजह से स्किन के अंदर धूल के कण भी जाने लगते हैं जो स्किन को बीमार भी बना देते हैं।
इन सारे लक्षणों के बाद आपकी स्किन डल हो जाती है और आपका चेहरा उतरा हुआ लगता है। जिसके कारण मेकअप का भी असर चेहरे पर नहीं दिखता है।
इन सारी समस्याओं के लिए हमने Clinic Eximus की स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. प्रेरणा तनेजा से बात की। उन्होंने हमें बताया है कि गर्मी में स्किन से संबंधित होने वाली सारी समस्याओं से बचने के लिए हमें पूरा ब्यूटी शेड्यूल नियमित तौर पर रोज फॉलो करना होगा। तभी गर्मी में हमारी स्किन हेल्दी रह पाएगी। ये रहा वो ब्यूटी शेड्यूल-
अगर आप ये सारे स्टेप्स को फॉलो करेंगी तो गर्मी में अपनी स्किन को हेल्दी रख पाएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।