सर्दियों का समय आलस से भरा हुआ रहता है और इस समय काम करने का बिल्कुल ही दिल नहीं करता है। ऐसे समय में घर की सफाई तो और भी बड़ा इशू बन जाती है। भई मुझे तो सर्दियों के समय बहुत ज्यादा आलस आता है और घर के पर्दे धोना, ड्रेनेज की सफाई करना, धूल को घर से हटाना बहुत बड़ा काम लगने लगता है। ऐसे में कई लोग घर की सफाई पहले ही करना शुरू कर देते हैं। खिड़की-दरवाज़ों पर आती धूल को कैसे रोका जाए और किस तरह से परेशानी को कम किया जाए ये समझना भी जरूरी है।
अगर आपकी भी यही समस्या है और मेरी तरह आपको सफाई करने में आलस आता है तो क्यों ना हम कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बात करें जिससे हमारा काम और भी ज्यादा आसान हो जाए? सर्दियों के पहले घर को कुछ इस तरह से तैयार कर लिया जाए कि हमारा घर सुंदर भी दिखे और बार-बार गंदगी जमा भी ना हो। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में....
सबसे पहले साफ करें सारे ड्रेनेज पाइप्स
सर्दियों के समय मौसम कुछ ऐसा होता है कि पेड़-पौधों की पत्तियां आदि बहुत ज्यादा गिरती हैं। ऐसे ही अगर आप फॉग या फिर स्नो वाली जगह पर रहते हैं तब तो उनकी वजह से भी गटर और ड्रेनेज पाइप जाम हो सकते हैं।
बाथरूम के ड्रेनेज पाइप से लेकर घर के बाहर वाली नाली तक काफी कुछ ऐसा होता है जो जाम हो सकता है और ऐसे में सर्दियों से पहले आपको इनकी सफाई कर लेनी चाहिए। आप चाहें तो किसी प्रोफेशनल क्लीनर को बुलवाकर सफाई करवा लें क्योंकि वो ज्यादा बेहतर तरीके से इसे साफ करेगा। ऐसे में होगा ये कि बाथरूम में गिरने वाले बालों से लेकर बाहर नाली में फंसे कचरे तक सब कुछ साफ हो जाएगा और आपको सर्दियों के समय प्रॉब्लम नहीं होगी।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स
मौसम बदलने से पहले ये काम करना आपके लिए अच्छा ही साबित होगा। खुद ही सोचिए एकदम कड़ाके की ठंड में अगर आपके घर की नाली जाम हो जाए तो ये कितना खराब लगेगा।
सर्दियों में घर में आने वाली धूल को ऐसे रोकें
सर्दियों के समय कई शहरों में धूल और स्मॉग की दिक्कत भी आने लगती है और इसी के साथ, कंस्ट्रक्शन आदि होने के कारण भी समस्या बढ़ती है। आप खिड़कियों से धूल घर में आने से रोक सकते हैं। सबसे पहले तो आप खिड़कियों की सफाई अच्छे से करें और उसके बाद विंडो मेश का इस्तेमाल करें। विंडो मेश या विंडो स्क्रीन्स आसानी से आपको ऑनलाइन मिल जाएंगी। सर्दियों से पहले आप अपने घर में इस तरह की शीट्स लगवा लें। ये ना सिर्फ मच्छरों को आने से रोकेंगी बल्कि धूल भी काफी हद तक खिड़कियों पर नहीं जमेगी।
जब आपको ये शीट गंदी दिखने लगे तो इसे निकालकर धो लें और दोबारा इसे विंडो में चिपका दें। बस आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा।
चिमनी की सफाई है बहुत जरूरी
सर्दियों के पहले चिमनी की सफाई करना भी बहुत जरूरी है। दरअसल, इस मौसम में हममे से कई लोग अपने घरों में गैस पर पानी गर्म करते हैं या फिर कमरों में हीटर आदि लगाते हैं और ऐसे में घर के अंदर धुआं होने की समस्या हो सकती है।
सर्दियों के समय गैस पर ज्यादा देर तक खाना रहता है और ऐसे में चिमनी जल्दी गंदी दिखने लगती है। अगर आप इसे सर्दियों से पहले ही साफ कर लेंगी तो किचन की गंदगी और चिपचिपा तेल जमने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। किचन की चिमनी को हमेशा सर्दियां शुरू होने से पहले साफ कर लेना चाहिए।
गद्दे और रजाई को धूप दिखाएं
ये तो शायद आपको पता ही होगा कि गद्दे और रजाई को धूप दिखाना इस सीजन में कितना जरूरी होता है। पर इसे सिर्फ एक ही दिन धूप में ना रखें। सर्दियों के मौसम में रजाई और गद्दे पसीजे हुए से लगने लगते हैं और ऐसे में उन्हें कम से कम 2-3 दिन कड़ी धूप में रखें। ऐसा ही आप अपने घर में रखे तकिया और स्वेटर के साथ करें। आजकल की लाइफस्टाइल में ड्राई क्लीन करवाने के बाद हम इस स्टेप को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये स्टेप कितना जरूरी है इसके बारे में आपको नहीं पता। ये एक स्टेप पूरे सर्दी के सीजन में बार-बार आपको कंबल आदि ड्राई क्लीन करवाने से बचाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड घर के इन कामों को बनाएगा बेहद आसान, जानिए कैसे
पंखे और शीशों को करें हाइड्रोजन पेरोक्साइड से साफ
अब एक हैक आपको बता ही देते हैं। सर्दियों के मौसम में हवा डेंस हो जाती है और पंखे और शीशे आदि पर बहुत धूल जमने लगती है। ऐसे में आप बस ये करें कि एक बार इनकी सफाई करने के बाद कपड़े में थोड़ा हाइड्रोजन पेरोक्साइड लेकर इन्हें अच्छे से पोंछ दें। ऐसा करने से एक परत पंखे की ब्लेड्स और शीशे आदि पर जम जाएगी जो धूल को जमने और चिपचिपा होने से रोकेगी। ऐसे में आप बाद में सूखे कपड़े से भी इन्हें पोछेंगी तो आपका काम जल्दी हो जाएगा। इस हैक को ट्राई जरूर कीजिएगा, ये आपका काफी समय बचा सकता है।
सर्दियों की सफाई से पहले आप किस तरह के काम निपटाती हैं? इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो उसके बारे में हमें लिख भेजें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik/ Amazon/ Indiamart
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों