गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर की खराब घास का ऐसे करें इस्तेमाल

कूलर में मौजूद पुरानी घास का इस्तेमाल कर आप घर पर ग्रास पर्दा बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

 
reuse spoiled cooler grass curtan

गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान पुरानी घास को निकालकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल कर घर को गर्मी से बचा सकती हैं। गर्मी से बचने के लिए अक्सर लोग घर को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। इसके लिए घर की बालकनी पर बांबू रोल व घास से बने हुए कर्टन का इस्तेमाल करते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको कूलर की खराब घास से ग्रास कर्टन बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं।

वेस्ट कूलर ग्रास से बनाएं कर्टन

make curtain with waste grass

अक्सर हम सभी कूलर में लगी पुरानी घास को बदलावर नई घास लगाते हैं। पुरानी घास को बेकार समझ कर कूड़े में फेंक देते हैं। इस घास को फेंकने के बजाय आप घर पर ग्रास कर्टन बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका

जरूरी सामग्री

  • कैंची
  • सूती कपड़ा
  • कूलर की खराब घास
  • तार

बनाने का तरीका

  • घास का कर्टन बनाने के लिए सबसे पहले कूलर की घास को निकालकर धूप में सूखा लें।
  • सूखने के बाद घास को एक-एक करके अलग करें।
  • कर्टन बनाने के लिए घास को कपड़े पर लंबा-लंबा बिछाते हुए फैलाएं। अब घास को तार की मदद से फसाएं।
  • इसके अलावा अगर आपके पास तार नहीं है तो आप कपड़े के बीच में बॉक्स बनाते हुए सिलाई करें।
  • अब इन बॉक्स में घास को भरकर दोनों तरफ से सिलाई करें।

घास से बनाएं पायदान

how to reuse waste cooler grass

पुरानी घास का इस्तेमाल कर आप अपने कमरे के लिए पायदान बना सकती हैं। इसके लिए एक कपड़े को लेकर उसे दो बराबर हिस्से में काटें। अब कटे हुए कपड़े को एक दूसरे के ऊपर रखकर तीनों तरफ से सुई की मदद से सिलाई करें। सिलाई करने के बाद कूलर की घास को कपड़े के अंदर भरकर ऊपरी सिरे को सिलें। इस तरह से आप खराब हुई घास का पायदान बना लेंगी।

इसे भी पढ़ें-Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP