सीलिंग फैन या कूलर चालू करते ही आती है खट-खट की आवाज? इन घरेलू तकनीक से करें मिनटों में ठीक

अगर आपका सीलिंग फैन और कूलर भी बहुत आवाज करने लगा है, तो यहां बताए गए टिप्स की मदद से आसानी से आप इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं। 

noise issue in ceiling fan

गर्मी का मौसम आते ही सभी घरों में फैन, कूलर या फिर एसी का इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है। अब जाहिर सी बात है, हर साल तो कोई कूलर या फैन नहीं खरीदेंगे। ऐसे में, लंबे समय से एक ही फैन या कूलर का यूज करने से इनमें कुछ खराबी भी आ जाती है। इन्हीं में से एक है- पंखे या कूलर से अजीबोगरीब आवाज का आना। ये आवाज कई बार बहुत तेज भी होती है, पर फिर भी कई लोग पंखे की इस प्रॉब्लम को गंभीरता से नहीं लेते हैं। हालांकि, आपको पता होना चाहिए कि अगर ऐसे ही लंबे समय तक पंखे या कूलर से खट-खट की आवाज आती रही, तो यह पंखों को पूरी तरह से खराब भी कर सकती है। ऐसे में, जरूरी है कि आप इसे जल्द-जल्द से ठीक करा लें। आज हम आपको इसी आवाज को ठीक करने के कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप कूलर या फैन के आवाज से छुटकारा पा सकते हैं।

सीलिंग फैन या कूलर से आवाज आने के पीछे क्या हो सकते हैं ये कारण

ceiling fan motor noise

पंखे से आवाज स्क्रू या वायर कनेक्टर के ढीले होने या फिर मोटर जाम होने के कारण भी आ सकती है। इसके अलावा, पंखुड़ियों पर जमा कचरा भी इसका एक कारण हो सकता है।

वहीं, कूलर से आवाज उसके दरवाजे या नट ढीले होने के कारण आ सकते हैं। इसके अलावा, अंदर या पंखुड़ियों में मैल जमा होने के कारण भी कई बार कूलर में से आवाज आने लगती है।

पंखे की आवाज को कैसे करें ठीक

fan makes noise when rotating

  • ब्लेड्स की करें सफाई- अगर आपके पंखे या फिर कूलर से आवाज आ रही है, तो आपको सबसे पहले उनमें लगे ब्लेड्स को साफ कर लेना चाहिए। हो सकता है कि इसमें जमी गंदगी के कारण पंखे से आवाज आ रही है।
  • पंखे में लगे स्क्रू- पंखे में चेक करें अगर आपके सीलिंग फैन की सक्रू ढीली हो गई है, तो इसे पेचकस की मदद से टाइट कर लें।
  • मोटर को करें चेक- पंखे में लगे मोटर पुराना होने के कारण भी इसमें से आवाज आने लगती है। ऐसे में अगर जमे मैल को साफ करने के बाद भी पंखे से आवाज आना बंद न हो, तो इसे मैकेनिक बुला कर चेक जरूर करा लें।

कूलर की आवाज को कैसे करें ठीक

how to stop buzzing sound from cooler

  • दरवाजे और खिड़कियों को करें सेट- कई बार कूलर से आवाज तभी आती है, जब इसकी खिड़कियां या फिर दरवाजे ठीक से सेट नहीं होते हैं। कभी-कभी ये ढीले होने के कारण भी ऐसा होता है। ऐसे में, इन आवाजों को रोकने के लिए आप दरवाजों के किनारों पर गत्ते भी लगा सकते हैं।
  • ढीले नट कराएं ठीक-कूलर में लगे नट को एक बार जरूर चेक करें। अगर यह ढीले हो गए हों, तो इसे पेचकस की सहायता से टाइट कर दें। पर, ध्यान रहे बिजली से कनेक्शन हटाने के बाद ही इसमें कुछ छेड़छाड़ करें।
  • कूलर के पंप की सफाई- कई बार कूलर के पंप में काफी ज्यादा गंदगी बैठ जाती है। इसके कारण यह आवाज करने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसकी अच्छी तरह सफाई कर लें।

इसे भी पढ़ें-चुटकियों में कूलर के गंदे पंखे को करें साफ, ये रहे हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP