Celling Fan Cleaning Tips: घर की साफ-सफाई के साथ घर में मौजूद सामानों की सफाई होनी भी काफी जरूरी है, फिर चाहे बात अलमारी, फ्रिज वाशिंग या फिर सोफे, बेड की ही क्यों न हो। ऐसा ही कुछ हाल घर में लगे सीलिंग फैन के साथ भी होता है।छत पर लगा फैन एक हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा होता है। ऐसे में इसकी सफाई को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है। लेकिन ऊंचाई पर लगे होने के कारण इसकी सफाई कर पाना मुश्किल भरा काम होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने पंखे को आसानी से साफ कर पाएंगी।
बेकिंग पाउडर न सिर्फ हमारे खाने के स्वाद में मदद करता है बल्कि बाथरूम से लेकर कमरे तक की सफाई में मदद करता हैं। अब इसे ही देख लो आप इसकी मदद से अपने पंखे को चमकदार बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में विनेगर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। विनेगर की जगह आप नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब इस पेस्ट को पंखे की ब्लेड पर 5-7 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद गीले कॉटन के कपड़े की सहायता से अच्छी तरह से पंखुडिंयों को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- बीमारियों को रखना है घर से दूर, तो इन चीजों को करें हर दिन साफ
पंखे पर पेस्ट लगा हुआ बिल्कुल न छोड़े। ऐसा होने से पंखें का रंग निकल सकता है क्योंकि वेनेगर और नींबू में एसिड पाया जाता है। (1 रुपये से साफ करें बाथरूम)
पंखे को साफ हीम नहीं बल्कि चमक को बरकरार रखने के लिए आप पंखुड़िंयों को कपड़े की मदद से एक बार साफ कर लें। इसके बाद इस पर जैतून का तेल लगा दें। कुछ मिनट के बाद आप इसे कॉटन के कपड़े से इसे साफ करें।
पंखे पर अधिक मात्रा में तेल का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें- Inverter खरीदते समय चेक कर लें ये 5 चीजें, बाद में नहीं होगा पछतावा
आप घर में मौजूद में बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर अपने पंखे को साफ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट (गंदे टॉवल को कैसे करें साफ) को आपसे में मिलाकर एक घोल तैयार करें। इसके बाद पंखे को नीचे उतारकर कपड़े या स्पंज की मदद से रगड़े। साफ करने के बाद इसे कॉटन कपड़े की मदद से अच्छे से साफ करें।
पंखे को साफ करते समय उसका मेन स्विच ऑफ रखें। इसके अलावा पानी की अधिक मात्रा का इस्तेमाल न करें। इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज होने के कारण हमेशा कोशिश करें कि इसकी सफाई छत से उतार कर ही करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।