Inverter खरीदते समय चेक कर लें ये 5 चीजें, बाद में नहीं होगा पछतावा

इनवर्टर की जरूरत काफी ज्यादा होती हैं। ऐसे में इसे खरीदते समय आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

 

things to consider before buying inverter for home

इनवर्टर का इस्तेमाल ठंड हो या गर्मी दोनो ही समय जरूरत होती हैं। ऐसे में अगर आप भी इनवर्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इनवर्टर खरीदते समय कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इनवर्टर कई अलग- अलग कंपनी के आते हैं। ऐसे में इनवर्टर खरीदते समय आपको 5 खास बातों का ध्यान रखा जरूर हैं।

ब्रांड का पता करें

मार्केट में आपको कई ब्रांड का इनवर्टर मिलने वाला है। हालांकि अगर आपको एक बार अच्छा इनवर्टर खरीदना है तो कुछ बड़े ब्रांड जैसे कि-V-Guard, Luminous, Livguard जैसे कंपनी का ही इनवर्टर खरीदना चाहिए। यह काफी लंबे समय तक चलता है।

वारंटी जरूर देखें

how to select the inverter for home

इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को खरीदते समय आपको वारंटी का खास ख्याल रखना चाहिए। बिना वारंटी के अगर आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं तो यह कभी भी खराब होगा तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। कम से कम तीन साल की वारंटी के साथ ही आपको इनवर्टर खरीदना चाहिए।

हाई कैपेसिटी वाला इनवर्टर लें

अगर आप हाई कपैसिटी वाला इनवर्टर खरीदती हैं तो यह लंबे समय तक चलेगा। फिर चाहे लाइट 4 घंट गई हो या भी 8 घंटे के लिए आपका इनवर्टर चलता रहेगा। हाई कैपेसिटी वाला इन्वर्टर लगवाने के बाद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:इनवर्टर से जुड़ी ये 5 बातें रखें याद, कभी नहीं पड़ेगी रिपेयर करवाने की जरूरत

डार्क कलर का खरीदें

कभी भी इनवर्टर लाइट कलर का नहीं खरीदना चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बार- बार पानी या लिक्विड की मदद से साफ करना सही नहीं होता है। डार्क कलर का इनवर्टर गंदा होने के बाद भी पता नहीं चलता है।

इसे भी पढ़ें:इन्वर्टर की बैटरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वर्षों तक नहीं होगी खराब

इन्वर्टर ट्रॉली लें

इनवर्टर खरीदते समय आपको बैटरी को रखने के लिए इन्वर्टर ट्रॉली जरूर लेना चाहिए। इससे आपका इन्वर्टर और बैटरी दोनों ही सेफ रहता है। गंदगी से भी बचाता है और छोटे बच्चे इसके साथ छेड़छाड़ भी नहीं कर पाते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP