herzindagi
Indian toilet Seat Cleaning hacks

Indian Toilet Seat को चमकाने के लिए आजमाएं ये 3 जादुई टिप्स, मिनटों में गायब होंगे पीले-काले जिद्दी दाग

अगर आप भी Indian Toilet Seat के पीले और काले जिद्दी दागों से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बनाए गए 3 जादुई घरेलू उपाय आजमाकर इसे चकाचक बना सकते हैं। आइए बिना खर्च किए टॉयलेट साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-18, 16:00 IST

Indian Toilet Seat Cleaning Hacks: बाथरूम की साफ-सफाई करना घर भर में सबसे मुश्किल कामों में से एक होता है। बात जब इंडियन टॉयलेट सीट की आती है, तो लोगों को यह काम किसी सिर दर्दी से कम नहीं लगता है। खासकर तब जब इसमें पीले और काले जिद्दी दाग जम जाते हैं। ऐसी स्थिति में तो घर का हर सदस्य टॉयलेट सफाई का नाम सुनते ही वहां से भाग जाता है। हालांकि, घर की सफाई के साथ-साथ टॉयलेट क्लीनिंग भी उतना ही जरूरी काम है। 

अगर आपके घर के इंडियन टॉयलेट पर भी काला या पीला दाग जम गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको 3 आसान और जादुई घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिनसे आपकी Indian Toilet Seat मिनटों में चमक सकती है। खास बात यह है कि इसके लिए आपको महंगे केमिकल क्लीनर खरीदने की भी जरूरत नहीं है। यह तरीका 100% नेचुरल, सस्ता और बेहद असरदार है, जिससे आपकी टॉयलेट सीट मिनटों में नई जैसी चमकने लगेगी।

मिट्टी में इन चीजों को मिलाकर करें टॉयलेट सीट की सफाई?

indian toilet cleaning hacks

  • बेकिंग सोडा – 2 बड़े चम्मच
  • मिट्टी – 3 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
  • गर्म पानी – 1 कप
  • ब्रश या स्क्रबर

टॉयलेट सीट को साफ करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

  • स्टेप 1- बेकिंग सोडा और मिट्टी को मिलाएं और उसमें नींबू का रस डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • स्टेप 2- इस पेस्ट को टॉयलेट सीट के दागों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • स्टेप 3- इसे 20-30 मिनट तक सूखने दें ताकि दाग नरम हो जाएं।
  • स्टेप 4- अब ब्रश या स्क्रबर की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • स्टेप 5- इसके ऊपर अब गर्म पानी डालें और सीट को धोकर सूखा लें।

इसे भी पढ़ें- नींबू रस और छिलके के इस हैक से टॉयलेट की बदबू को कर सकती हैं दूर, नहीं पड़ेगी एयर फ्रेशनर की जरूरत

मिट्टी और नींबू से करें टॉयलेट सीट साफ

Easy indian toilet cleaning hacks

  • स्टेप 1- मिट्टी में नींबू का रस मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • स्टेप 2- अगर जरूरत हो तो थोड़ा गर्म पानी डालें ताकि पेस्ट अच्छी तरह फैल सके।
  • स्टेप 3- इस मिश्रण को टॉयलेट सीट के पीले और काले दागों पर अच्छे से लगाएं।
  • स्टेप 4- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें ताकि दाग नरम हो जाएं।
  • स्टेप 5- अब ब्रश या स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • स्टेप 6- अब सीट पर गर्म पानी डालें और उसे अच्छी तरह धो लें।

इसे भी पढ़ें- टॉयलेट के जिद्दी दाग हटाने का मिल गया नायाब तरीका, लहसुन से पाएं चमकदार सफाई

मिट्टी, नीम और विनेगर से करें सफाई

  • स्टेप 1- साधारण मिट्टी, नीम का पेस्ट और सिरका को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • स्टेप 2- अगर जरूरत हो तो थोड़ा गर्म पानी डालें ताकि मिश्रण आसानी से फैल सके।
  • स्टेप 3- इस मिश्रण को टॉयलेट सीट और दाग वाली जगहों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • स्टेप 4- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें, ताकि दाग नरम हो जाएं।
  • स्टेप 5- अब ब्रश या स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • स्टेप 6- गर्म पानी डालें और सीट को धोकर सूखा लें।

इसे भी पढ़ें- क्लीनर या एसिड नहीं.. इस एक सस्ती चीज से मैली टॉयलेट सीट को बनाएं चमकदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।