herzindagi
image

नींबू रस और छिलके के इस हैक से टॉयलेट की बदबू को कर सकती हैं दूर, नहीं पड़ेगी एयर फ्रेशनर की जरूरत

अगर आप टॉयलेट से आने वाली बदबू से परेशान हैं और बार-बार एयर फ्रेशनर लगाकर थक गई हैं, तो आपको बता दें कि नींबू रस और छिलके से जुड़ा यह हैक आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। चलिए जानते हैं कैसे -
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 11:45 IST

सुबह उठने के बाद  हम सभी टॉयलेट रूम जाते हैं। अब ऐसे में अगर यह गंदा या बदबू आती है, तो पूरा मन खराब हो जाता है। टॉयलेट की बदबू से निपटने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट और फ्रेशनर खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना एयर फ्रेशनर के भी अपनी टॉयलेट को ताजगी से भर सकते हैं? इस लेख में आज हम आपको नींबू से जुड़े इस हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप टॉयलेट रूम को महका सकती हैं।

नींबू का छिलका आएगा काम

toilet cleaning hacks

नींबू रस और छिलके आसान और असरदार हैक आपके टॉयलेट को महकाने में मदद कर सकता है। नींबू एक प्राकृतिक डिओडराइजर है और इसमें मौजूद एसिड न सिर्फ बदबू को दूर करता है, बल्कि यह सफाई में भी मदद करता है। इसके अलावा, नींबू के छिलके में भी कई गुण होते हैं। इसकी मदद से आप टॉयलेट को फ्रेश बनाकर रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- नींबू के छिलके से चमकाएं गंदी चिमनी, काम आएंगी ये ट्रिक्स

कैसे तैयार करें लिक्विड क्लीनर एंड फ्रेशनर

  • टॉयलेट रूम या गंदगी को दूर करने के लिए सबसे पहले नींबू लें।
  • अब सभी नींबू को दो हिस्सों में काटकर बर्तन में रखें।
  • इसके बाद नींबू से रस को दूसरी कटोरी में निकालें।
  • अब ग्राइंडर में नींबू का छिलका और आधा लीटर पानी डालकर अच्छे ग्राइंड करें।
  • तैयार हुए लिक्विड को छन्नी की मदद से छानें।
  • अब इस घोल को बोतल में भरकर इसे एक महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसे इस्तेमाल करने से पहले टॉयलेट सीट पर बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में इस घोल को डालकर 5 मिनट के बाद ब्रश से रगड़कर साफ करें।
  • इस हैक से न केवल गंदगी साफ होगी बल्कि बदबू भी नहीं आएगी।

नींबू के छिलके का कैसे करें इस्तेमाल?

how to use lemon peel bathroom freshener

अगर बाथरूम को आप पूरा दिन बंद रखती है, तो इसके लिए नींबू के छिलके से जुड़ा यह हैक आपके हेल्पफुल साबित हो सकता है। इसके लिए नींबू से रस निकालकर उसके छिलके पर दालचीनी पाउडर लगाएं। इसके बाद एक सफेद और पतली पॉलीथिन लें। इस पॉलीथीन में पिन की मदद से छोटे-छोटे छेद करें। अब इसमें नींबू के छिलके डालकर पन्नी को बांध खिड़की या दरवाजे के पास टांग दें। इससे बाथरूम से बदबू नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें- बाथरूम की चिकनी टाइल्स को साफ करने में मदद करेगा नींबू का यह हैक, घंटों का काम मिनटों में होगा आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।