herzindagi
How do I remove brown stains from toilet bowl

फ्लश टैंक में डालें ये एक चीज, नहीं करना पड़ेगा टॉयलेट पॉट को रोज-रोज साफ

टॉयलेट पॉट की सफाई चाहे कितनी भी कर लें, समय के साथ-साथ पीले पड़ने लगते हैं। यदि आपके भी टॉयलेट पॉट की रोजाना सफाई के बाद भी गंदगी साफ नहीं हो रही है तो यह तरीका अपनाएं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 17:55 IST

टॉयलटे पॉट की सफाई को लिए अक्सर लोग मार्केट में मिलने वाले साधारण क्लीनर का उपयोग करते हैं। बाजार में मिलने वाले इस क्लीनर से गंदगी तो साफ हो जाती है, लेकिन टॉयलेट पॉट में नई जैसी चमक खोने लगती है। इसके अलावा टॉयलेट पॉट की सफाई तो रोजाना होते रहती है, लेकिन जर्म्स को खत्म करना भी जरूरी है।

यदि टॉयलेट पॉट में गंदगी और जर्म्स दोनों है तो यह आपके सेहत के लिए ठीक नहीं है। टॉयलेट पॉट की खोई हुई चमक को वापस पाने के लिए लोग रोजाना कई तरीके अपनाते हैं, ऐसे में आज हम आपके साथ टॉयलेट पॉट की सफाई का एक नया तरीका बताएंगे। इस तरीके से आप टॉयलेट पॉट की गंदगी भी साफ कर पाएंगे और फ्लश टैंक में छिपे जर्म्स को भी दूर कर पाएंगे।

टॉयलेट पॉट की सफाई के लिए सामग्री

  • एक्सपायर्ड दवा
  • बाथिंग सोप (कोई भी)
  • कास्टिक सोडा 

कैसे बनाएं टॉयलेट पॉट की सफाई के लिए क्लिनींग बाल

how to clean toilet pot ()

  • घर पर पड़ी हुई बेकार दवा को किसी भारी चीज से पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब कोई नहाने के साबुन को ग्रेटर की मदद से ग्रेट कर लें।
  • साबुन और दवाई को मिक्सर जार में डालें और उसमें कास्टिक सोडा डालकर ब्लेंड करें।
  • सभी को अच्छे से ब्लेंड करने के बाद छोटे-छोटे बाल बनाएं और इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर रखें।

इसे भी पढ़ें:  Baby Oil की मदद से ऐसे करें बाथरूम में मौजूद सामान की सफाई

कैसे करें क्लिनींग बॉल्स का इस्तेमाल?

  • आप इन क्लिनींग बॉल्स का उपयोग बहुत आसानी से कर सकते हैं।
  • रोजाना आप अपने फ्लश टैंक में एक क्लीनिंग बॉल डालें और छोड़ दें।
  • दिन में आप जितनी बार फ्लश करेंगे आपके टॉयलेट पॉट में मेडिसिन, सोप और कास्टिक सोडा का मिश्रण पानी के साथ घुल जाएगा, जो आपके टॉयलेट पॉट को साफ करने में मदद करेगा।  
  • आप चाहें तो पॉट में ब्रश भी चला सकते हैं, इससे टॉयलेट पॉट की डीप क्लीनिंग हो जाएगी।

स्मेल फ्री बनाने के लिए क्या करें?

Guide to keeping your toilet bowl white

  • टॉयलेट पॉट को स्मेल फ्री बनाने के लिए आप फ्लश टैंक में नेप्थलीन बॉल डाल सकते हैं।
  • नेप्थलीन बॉल्स के अलावा आप कोई भी खुशबूदार साबुन के टुकड़ों को भी फ्लश टैंक में डाल सकते हैं। इससे भी आपके टॉयलेट पॉट से बदबू नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें:  घर में पोछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें, मच्छरों से मिलेगा छुटकारा

नोट- इन बॉल्स को बच्चों और पेट्स की पहुंच से दूर रखें, इन बॉल्स में इस्तेमाल की गई चीजें खाने लायक नहीं है।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।