Baby Oil की मदद से ऐसे करें बाथरूम में मौजूद सामान की सफाई

 हम सभी अक्सर बाथरूम में मौजूद सामान की सफाई के लिए बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इन सामान को साफ करने के बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 
easy hack bathroom cleaning

बाथरूम की सफाई घर के बाकी हिस्सों की क्लीनिंग से ज्यादा मेहनत भरा काम होता है। सीलन के साथ-साथ रोजाना पानी के इस्तेमाल से बाथरूम में मौजूद लगे सामान अक्सर गंदे हो जाते हैं। खासतौर से इन आइटम में पानी के दाग और काले धब्बे पड़ जाते हैं। कई बार लोग इसकी सफाई के लिए बाहर से लोगों को बुलाना पसंद करते हैं।

इसके अलावा लोग बाथरूम को नया जैसा बनाने के लिए बाजार से महंगे से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट लाकर इसे साफ करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बेबी ऑयल की मदद से बाथरूम के सामान की सफाई कर सकती हैं। जी हां बेबी ऑयल की मदद से। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेबी ऑयल की मदद से आप बाथरूम की सफाई कैसे कर सकते हैं।

बेबी ऑयल की मदद से करें सफाई

clean toilet sheet with baby oil

बेबी ऑयल का इस्तेमाल अक्सर लोग अपनी स्किन को स्फॉट बनाने के लिए करते हैं। आप टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टॉयलेट शीट पर जमीं गंदगी को साफ करने के लिए हम सभी केमिकल वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। केमिकल प्रोडक्ट की वजह से शीट का रंग हल्का हो जाता है। इस दिक्कत से शीट को बचाने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए टॉयलेट शीट और किनारे पर बेबी ऑयल की कुछ बूंदे डालकर ब्रश की मदद से रगड़े। इस प्रोसेस को तब तक जारी रखें जब तक शीट पर जमीं गंदगी निकल न जाए।

इसे भी पढ़ें-किचन के इन सामानों से करें बाथरूम की गंदगी को साफ टॉयलेट शीट की ऐसे करें क्लीनिंग

नल को ऐसे करें साफ

how to clean tap with oil

स्टेनलेस स्टील के नल की चमक को बरकरार को रखने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए नल के ऊपर ऑयल को लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। 5 मिनट के बाद पेपर व कॉटन क्लॉथ की मदद से नल को पोंछते हुए क्लीन करें। ऐसा करने से नल पर वाटर स्टेन नहीं पड़ेगी।

सिंक क्लीनिंग के करें बेबी ऑयल का इस्तेमाल

हम सभी अक्सर अपने बाथरूम में चीनी मिट्टी से बने सिंक व स्टेनलेस स्टील का सिंक लगवाना पसंद करते हैं। सिंक की चमक को बरकरार रखने के लिए आप इस प्रोसेस को हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। इसके लिए बेबी ऑयल को सिंक पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़े दें। इसके बाद कॉटन क्लॉथ की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

शावर पर्दा की ऐसे करें साफ

bathroom shower cleaning

बेबी ऑयल की मदद से आप शावर पर्दा पर जमी हुई गंदगी को साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेबी ऑयल लें। इसके बाद कपड़े की मदद से शावर पर्दा को क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें- घर में पोछा लगाते समय पानी में मिलाएं ये चीजें, मच्छरों से मिलेगा छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP