बाथरूम की टाइल्स की सफाई पर बात करना बहुत आसान है। वहीं जब टाइल्स साफ करने का समय आता है तब घंटों का समय और खूब मेहनत लगती है। बाथरूम की टाइल्स साफ करने और काम आसान करने के लिए बाजार में तरह-तरह के क्लीनर आते हैं, लेकिन यह बहुत महंगे और केमिकल वाले होते हैं। जिनके इस्तेमाल से आपके हाथ और स्किन भी खराब हो सकती है। ऐसे में किचन में मौजूद छोटा-सा नींबू भी आपकी मदद कर सकता है।
बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए आपने नींबू के रस का बहुत बार इस्तेमाल किया होगा। लेकिन, क्या आप जानती हैं नींबू के छिलके की मदद से भी आप चिपचिपी और गंदी टाइल्स को साफ कर सकती हैं? जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है पर ऐसा पॉसिबल है।
नींबू निचोड़ने के बाद उसके छिलके बच जाते हैं और हम उन्हें बेकार समझकर कूड़ेदान में फेंक देते हैं। लेकिन, आप इन छिलकों की मदद से बाथरूम और घर की अन्य जगह की टाइल्स को साफ कर सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि कैसे नींबू के छिलकों से गंदी और चिपचिपी टाइल्स को साफ किया जा सकता है।
बाथरूम की टाइल्स साफ करने में मदद करेंगे नींबू के छिलके
बाथरूम की टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि जमा कर लें। जब आपके पास 8-10 छिलके जमा हो जाएं, तो लोहे का तवा लें और उसपर नींबू के छिलके रख दें। तवे के नीचे हल्की आंच पर गैस जला दें, अब नींबू के छिलकों पर दो से तीन चम्मच नमक डालें। चम्मच की मदद से छिलके और नमक को अच्छे से मिक्स करें। जब तक छिलकों पर नमक लिपट ना जाए, तब तक यह करते रहें।
इसे भी पढ़ें: टाइम की है कमी? 20 मिनट में ऐसे साफ करें बाथरूम, हर कोई करेगा तारीफ
नमक और नींबू के छिलकों पर अब थोड़ा-सा पानी डालें और अच्छे से उबाल लें। उबालने के बाद नींबू और नमक के मिक्सचर में बेकिंग पाउडर डालें, ध्यान रहे कि खाने वाला सोडा नहीं डालना है। अब चालू गैस में ही तवे पर बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप डालें और पानी डालें, फिर अच्छे से मिक्स कर लें। पानी को हल्का सूखाएं और फिर बर्तन धोने वाले टिक्की साबुन को कद्दूकस की मदद से छीलकर तवे पर डालें।
नींबू के छिलके जब हल्के ब्राउन होने लगें, तब इस मिक्सचर को तवे से उतार लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद छिलकों समेत ही मिक्सचर को मिक्सी में पीस दें। मिक्सी में चलाने के बाद आपके सामने एक लिक्विड बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें नींबू के छिलकों के रेशे रह जाएंगे।
नींबू के छिलकों से तैयार इस लिक्विड को कटोरी में डाल लें और पुराने मोजे की मदद से टाइल्स पर लगाएं। पुराने मोजे से ही टाइल्स को रगड़ें और आखिरी में पानी से बाथरूम की टाइल्स को साफ करें।
इस तरह भी कर सकती हैं नींबू के छिलकों का इस्तेमाल
- सीधा इस्तेमाल: बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए आप नींबू के छिलकों का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके घर के बाथरूम की टाइल्स पर जिद्दी दाग जमा हैं, तो आप नींबू के छिलकों को सीधा टाइल्स पर रगड़ें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर के बाद पानी से दाग वाला एरिया साफ करें।
इसे भी पढ़ें: इस 1 घोल को बनाकर रोजाना करें बाथरूम की सफाई, गंदे से गंदे फर्श में भी आ जाएगी चमक
- बेकिंग सोडा और सिरका: बेकिंग सोडा और सिरके की मदद से घर की किसी भी चीज को चमकाया जा सकता है। लेकिन, इसके इस्तेमाल के समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बाथरूम की टाइल्स साफ करने के लिए नींबू के छिलकों पहले सूखा लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
नींबू के छिलकों से तैयार पाउडर में बराबर मात्रा का बेकिंग पाउडर और सिरका डालें। अब तीनों को अच्छे से मिक्स लें। तैयार मिक्सचर को पुरानी जुराब या फोम वाले स्क्रब की मदद से टाइल्स पर लगाएं और रगड़ें। आखिरी में पानी से टाइल्स को साफ करें।
नींबू की मदद से बाथरूम की चिपचिपी और गंदी टाइल्स को साफ कैसे किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Meta AI and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों