हेल्दी रहने में घर की साफ-सफाई बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। लेकिन टाइम की कमी की वजह से हम सिर्फ कमरे ही चमकाते रह जाते हैं और बाथरूम को भूल जाते हैं। ऐसे तो बाथरूम घर का सबसे छोटा हिस्सा हो सकता है, लेकिन इसे साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि सबसे ज्यादा हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया यहीं मौजूद हो सकते हैं।
हाइजीन को बनाकर रखने के लिए हफ्ते में एक-दो बार भी बाथरूम की सफाई करना काफी हो सकता है। आज हम ऐसी जबरदस्त ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे महज 20 मिनट में आप बाथरूम को चकाचक साफ कर सकती हैं। आइए, यहां जानती हैं कि कैसे 20 मिनट में बाथरूम का कोना-कोना चमकाया जा सकता है।
20 मिनट में बाथरूम कैसे साफ करें?
20 मिनट में बाथरूम की सफाई करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी, जिसमें रबड़ ग्लव्स, लिक्विड डिटर्जेंट, स्क्रबिंग ब्रश, वाइप्स या साफ कपड़ा, पोछा, स्पंज, लिक्विड साबुन, ब्लीच और विनेगर मिक्सचर शामिल हैं।
टॉयलेट सीट
बाथरूम की सफाई में टॉयलेट सीट सबसे पहले आती है। टॉयलेट सीट को साफ करने के लिए बाजार में क्लीनिंग लिक्विड बहुत ही आसानी से मिल जाता है। टॉयलेट क्लीनिंग लिक्विड को स्प्रे की मदद से सीट पर डालें और फिर कुछ समय के लिए छोड़ दें और सबसे आखिरी में ब्रश की मदद से साफ कर लें।
बाथ टब और वॉश बेसिन
अगर आपके बाथरूम में बाथटब है तो इसे साफ करना एक बड़ा, लेकिन जरूरी टास्क हो सकता है। बाथटब साफ करने के लिए लिक्विड सोप को टब पर स्प्रे कर दें और फिर स्पंज की मदद से रगड़कर साफ करें। आखिरी में हैंड शावर की मदद से बाथ टब को पानी से धो सकती हैं। इसी तरह से आप वॉश बेसिन को भी साफ कर सकती हैं। टॉयलेट सीट और बेसिन को साफ करने में 10 मिनट से ज्यादा का समय ना लें।
इसे भी पढ़ें: सफेद वॉश बेसिन को साफ करने के आसान हैक्स
शॉवर वाल्स
अब बचे 10 मिनट में शॉवर की दीवारों की सफाई करें। बाथरूम की दीवारों की सफाई हम अक्सर ही इग्नोर कर देते हैं। ऐसे में अगर आपके बाथरूम की दीवारों पर टाइल्स लगी हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए एक मग में पानी, लिक्विड सोप और थोड़ा-सा विनेगर मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को स्पंज की मदद से टाइल्स पर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब टाइल्स को पानी से साफ कर दें।
शीशा और शेल्व
बाथरूम का शीशा साफ करना सबसे आसान काम है। इसे साफ करने के लिए आप एक स्पंज और साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। शीशा साफ करने के बाद बाथरूम में लगीं शेल्व्स को साफ करें। इसके लिए शेल्व पर रखीं खाली बोतलें, खराब टूथब्रश और ट्यूब को डस्टबिन में फेंक दें। अब साबुन और ब्रश की मदद से शेल्व साफ करें और आखिरी में पानी डालकर क्लीन कर दें।
कूड़ेदान खाली करें और पोछा लगाएं
बाथरूम की दीवारों, टॉयलेट सीट की सफाई करने के बाद आखिरी में कूड़ेदान खाली करें और जमीन पर पोछा लगाएं। कूड़ेदान अगर बहुत ज्यादा गंदा है तो इसे भी साबुन और ब्रश की मदद से साफ करें। पानी सूखने के बाद कूड़ेदान में एक प्लास्टिक बैग लगा दें।
इसे भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से फिटकरी का इस्तेमाल करके साफ कर सकते हैं गंदे इंडियन टॉयलेट
फ्रेशनेस का रखें ध्यान
साफ-सफाई करने के बाद बाथरूम में एयर फ्रेशनर छिड़क दें। साथ ही डेकोरेशन के लिए प्लांट्स, रग और टॉवल को अच्छी तरह से फोल्ड करके सजा दें।
बाथरूम किस तरह से 20 मिनट में साफ किया जा सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों