herzindagi
movie review of drishyam  in hindi

सिनेमाघरों में रिलीज हुई दृश्यम 2, जानिए कैसे कर रहे हैं लोग रिएक्ट

Drishyam 2 फिल्म आज रिलीज हो गई है। चलिए जानते हैं कि इस बार लोगों को यह मूवी कैसी लग रही है। 
Editorial
Updated:- 2022-11-18, 17:12 IST

फिल्म दृश्यम 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी पर जो दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुके है उनके जमकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं। अजय देवगन के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया था। चलिए जानते हैं इस बार लोगों को यह मूवी कैसी लगी है।

लोगों को कैसी लग रही है यह फिल्म?

drishyam  movie review and social media reaction

फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और तब्बू की यह फिल्म रिलीज होने के पहले ही एडवांस बुकिंग में चल रही थी और अभी तक इस मूवी ने पहले दिन से ही अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म को जो दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए उन्होंने अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

दर्शकों को यह मूवी बहुत अधिक पसंद आ रही है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ने अजय देवगन और अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने डायरेक्शन और राइटिंग की जमकर तारीफ की है।

एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि 'अजय देवगन प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते हैं। हमारे यहां देवगन सर के जबरा फैन हैं'। वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'आप गलती से भी इस परफॉर्मेंस को मिस ना करें'।

इसे भी पढ़ेंः अजय देवगन के साथ-साथ इस अरबपति को डेट कर रही थीं करिश्मा कपूर, जानें- फिर क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर ऐसे किया लोगों ने रिएक्ट

आपको बता दें कि जहां एक तरफ यह मूवी कई सारे दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों को दृश्यम 2 के मलयालम और तेलुगु वर्जन को अधिक बेहतर बताया है। इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि दृश्यम 2 फिल्म का ट्रेलर देखकर भी यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि इस बार भी अजय देवगन धमाल मचाने वाले हैं। ट्रेलर को देखकर पता चल रहा था कि इस बार भी फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है।

कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बता दिया है। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में खूब कमाई करेगी और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी।

इसे भी पढ़ेंः Year Ender: 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं आपने?

अगर आप भी यह फिल्म देख चुके हैं तो हमें कमेंट करके जरूर अपने विचार बताएं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।