फिल्म दृश्यम 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मूवी पर जो दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख चुके है उनके जमकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे हैं। अजय देवगन के फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों ने अपना-अपना रिएक्शन दिया था। चलिए जानते हैं इस बार लोगों को यह मूवी कैसी लगी है।
लोगों को कैसी लग रही है यह फिल्म?
फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना और तब्बू की यह फिल्म रिलीज होने के पहले ही एडवांस बुकिंग में चल रही थी और अभी तक इस मूवी ने पहले दिन से ही अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म को जो दर्शक फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए उन्होंने अपने रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
#Drishyam2 is a well designed film and well narrated story. The plot is perfectly syncing with the part one. The great thing is the addition of #AkshayeKhanna as he really looks like an investigator and he tries to see what lies in #AjayDevgn eyes.#Drishyam2Review#Review#Tabupic.twitter.com/ymTZp5OFVX
— Rahul Kadam (@ImRahulkadam) November 18, 2022
दर्शकों को यह मूवी बहुत अधिक पसंद आ रही है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ ने अजय देवगन और अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ की है तो वहीं कुछ ने डायरेक्शन और राइटिंग की जमकर तारीफ की है।
Never fails to impress . Hamare yaha devgn sir ke jabra fan bhare pade hai #Drishyam2pic.twitter.com/MyzhAzc1P2
— Dr Serotonin (@doc_serotonin) November 18, 2022
एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि 'अजय देवगन प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते हैं। हमारे यहां देवगन सर के जबरा फैन हैं'। वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'आप गलती से भी इस परफॉर्मेंस को मिस ना करें'।
इसे भी पढ़ेंः अजय देवगन के साथ-साथ इस अरबपति को डेट कर रही थीं करिश्मा कपूर, जानें- फिर क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर ऐसे किया लोगों ने रिएक्ट
Malayalam #Drishyam was way better than the its sequel #Drishyam2. I don't think anything is there to watch bollywood version of #Drishyam2 . Big no always 👎 #ISupportGemsofBollywoodhttps://t.co/Hxwxscodmc
— Santosh SP (@Santosh95633027) November 18, 2022
आपको बता दें कि जहां एक तरफ यह मूवी कई सारे दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों को दृश्यम 2 के मलयालम और तेलुगु वर्जन को अधिक बेहतर बताया है। इस फिल्म के क्लाइमेक्स को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि दृश्यम 2 फिल्म का ट्रेलर देखकर भी यह अंदाजा लगाया जा सकता था कि इस बार भी अजय देवगन धमाल मचाने वाले हैं। ट्रेलर को देखकर पता चल रहा था कि इस बार भी फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है।
Seems #Drishyam2 is on the way to 100 Cr nett . If so it should be 4th film this year to go beyond 100 Cr , Historic !!
— Manoz Kumar (@ManozKumarTalks) November 18, 2022
Might end up doing 15 Cr nett today which is Fabolous 🔥 ! #AjayDevgn
कुछ दर्शकों ने इस फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बता दिया है। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में खूब कमाई करेगी और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी।
इसे भी पढ़ेंः Year Ender: 2022 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं आपने?
अगर आप भी यह फिल्म देख चुके हैं तो हमें कमेंट करके जरूर अपने विचार बताएं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों