वैसे तो गेंदे का फूल बहुत ही आसानी से हर जगह मिल जाते हैं, क्योंकि पूजा में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, कहा जाता है कि त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ये फूल स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। हालांकि, गेंदे के फूल आसानी से बढ़ जाते हैं, लेकिन कई बार ध्यान न देने पर पौधा सूखने लगता है।
कई बार ऐसा होता है कि पौधे में नियमित तौर पर सही मात्रा में पानी डालने के बाद भी पौधा ठीक से ग्रोथ नहीं कर पाता। ऐसे में जरूरी है कि आपको प्लांट लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है।
गेंदे का पौधा कैसे लगाया जा सकता है?
गेंदे के पौधे लगाने से पहले इसकी किस्म के बारे में जरूर जान लें। जी हां, आजकल मार्केट में टैगलेस तेनुइफोलिया और , इंग्लिश और मैरीगोल्ड्स, जैसे पौधे मिलते हैं। ऐसे में बीज को खरीदने से पहले इसकी किस्म जरूर जान लें और फिर आगे का प्रोसेस फॉलो करें।
इसे जरूर पढ़ें-गुड़हल के पौधे में कलियां नहीं आती तो डालें ये खास चीजें
गेंदे का पौधा लगाते वक्त न करें ये गलतियां
गेंदे के बीज अच्छी क्वालिटी का ही खरीदें
मार्केट में हर क्वालिटी के बीज मिल जाएंगे, लेकिन हमें अच्छी क्वालिटी के बीज खरीदने चाहिए। हालांकि, इससे पहले गेंदे की किस्मों के बारे में जान लेना बेहतर होगा लें। पौधा लगाने के लिए हमेशा बीज का ही इस्तेमाल करें। कई बार हम सूखे हुए फूलों से बीज निकालकर लगाते हैं।
ऐसे में अक्सर इन बीजों का अंकुरण नहीं हो पाता है। इसके अलावा, बीज खरीदते वक्त अच्छे ब्रांड को प्राथमिकता दें।
गेंदे के पौधे के बीजों को सीधे गमले में लगाना
क्या आप भी पौधा सीधा गमले में उगाते हैं? अगर हां, तो अब ऐसा नहीं करें क्योंकि कहा जाता है कि गमले में सीधे पौधा लगाने से इसकी ग्रोथ रूक जाती है। इसलिए जब भी आप पौधा लगाएं, तो सीडलिंग ट्रे का इस्तेमाल करें।
सीडलिंग ट्रे में गेंदे का पौधा लगाने के बाद आपको लगभग 4 इंच तक बढ़ाना होगा फिर इसके बाद ही गमले में लगाने होगा। इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और फूल भी ढेर सारे आएंगे।
छोटे गमले में गेंदे का पौधा लगाना
अक्सर हम गमले का चुनाव अपनी मर्जी के मुताबिक करते हैं। हालांकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि छोटे गमले में पौधा ग्रो नहीं कर पाएगा। ऐसे में जरूरी है कि पौधा लगाने वक्त बड़े गमले का चुनाव करें।
आप मिट्टी का गमला या ग्रो बैग का इस्तेमालकर सकते हैं। साथ ही, इस बात का ध्यान रखें कि गमला 9 इंच लंबा और बाई 4 इंच की डाइमीटर वाला हो।
गेंदे का पौधा लगाने के लिए पुरानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
घर पर रखे गमले की मिट्टी को दोबारा इस्तेमालकिया जा सकता है, लेकिन इससे नए पौधे की ग्रोथ ठीक से नहीं होती। इसलिए, इसमें नई मिट्टी, पुरानी मिट्टी, नीम खाली, खाद आदि मिलाएं। इसके लिए आपको बराबर मात्रा में मिट्टी और खाद लेनी होगी। साथ ही, मिट्टी को और उपजाऊ बनाने के लिए आपको अन्य पोषक तत्व भी मिलाने होंगे।
इसे जरूर पढ़ें-नए साल पर ऐसे सजाएं अपना आशियाना, बढ़ जाएगी घर की रौनक
गेंदे के पौधे को खाद ना देना
पौधा लगाते वक्त खाद डाल दी जाती है, इसलिए हम बाद में खाद का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, पौधे को समय-समय पर खाद की जरूरत होती है। इसलिए अगर आप खाद नहीं दे रहे हैं, तो यह गलती न करें।
पौधे को नियमित रूप से खाद दें और कोशिश करें कि घर की खाद इस्तेमाल करें। खाद को डालने के लिए मिट्टी को अंदर तक खोदने की कोशिश करें।
गेंदे का पौधा लगाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों