जब हम गार्डनिंग करते हैं तो इस दौरान हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गार्डन में पौधे उगाते समय हम सीडलिंग को ट्रांसप्लांट किया जाता है। ट्रांसप्लांटिंग के दौरान पौधों को ट्रे से निकालकर गमले में लगाया जाता है, लेकिन जब ऐसा किया जाता है, तो इससे उन्हें शॉक लग सकता है।
ट्रांसप्लांटिंग शॉक के कारण पौधों को बहुत अधिक नुकसान होता है। इसके कारण कई बार पौधे मुरझा जाते हैं। यहां तक कि इससे वे पूरी तरह से मर भी सकते हैं। दरसअल, ट्रांसप्लांटिंग के दौरान पौधों की जड़ को नुकसान हो सकता है।
इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि पौधों को सही तरह से ट्रांसप्लांट किया जाए। जिससे उन्हें ट्रांसप्लांटिंग शॉक से बचाया जा सके। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पौधों को ट्रांसप्लांटिंग शॉक से बचा सकते हैं-
पेपर एग क्रेट्स का करें इस्तेमाल
अगर आप चाहती हैं कि बाद में आपके प्लांट को ट्रांसप्लांटिंग शॉक का सामना ना करना पड़े तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीड्स को एग क्रेट्स या अंडे के छिलकों में प्लांट करें। एक बार जब वे अंकुरित होने लगे तो आप उसे प्लांटर में लगाएं।
दरअसल, एग क्रेट्स व छिलके आर्गेनिक व रिसाइकिलेबल हो सकते हैं। जिससे आपको उन्हें निकालकर प्लांटर में लगाने की जरूरत नहीं होती है। जिससे उन्हें ट्रांसप्लांटिंग शॉक नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
सही समय पर करें ट्रांसप्लांट
प्लांट्स को ट्रांसप्लांटिंग शॉक से बचाने के लिए उन्हें सही समय पर ट्रांसप्लांट करना चाहिए। इसे स्प्रिंग्स की शुरुआत या फिर पतझड़ के अंत के समय में ही ट्रांसप्लांट करें। कभी भी गर्मी के दिनों में पौधों को ट्रांसप्लांट करने से बचें। आप इस बात का भी ख्याल रखें कि ट्रांसप्लांट हमेशा शाम के समय करें, जब तापमान बहुत अधिक गर्म न हो।
इसे भी पढ़ें-पौधों को नई जिंदगी देंगे पानी डालने से जुड़े ये हैक्स
प्लांट्स की रूट्स को ना करें डिस्टर्ब
ट्रांसप्लांटिंग शॉक के कारण पौधे को नुकसान इसलिए होता है, क्योंकि उसकी जड़ों पर नेगेटिव असर पड़ता है। इसलिए अपने प्लांट की केयर करने के लिए जरूरी होता है कि ट्रांसप्लांटिंग के दौरान उसकी रूट्स को डिस्टर्ब ना किया जाए।
कभी भी प्लांट को मूव करते समय मिट्टी को बार-बार ना हिलाएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि रूट बॉल्स नम रहें। यदि जड़ें सूख जाती हैं, तो जड़ें मर जाती हैं और ऐसे में पूरा पौधा मर जाता है। (Herbs Plants के लिए बेस्ट हैं 3 ये खाद)
जड़ों को लें साथ
ट्रांसप्लांटिंग के दौरान जब आप पौधे को खोदें, तो सुनिश्चित करें कि जड़ का अधिकांश भाग पौधे के साथ आ जाए। आप जितनी अधिक जड़ें साथ लाएंगे, पौधों में ट्रांसप्लांटिंग शॉक की संभावना उतनी ही कम होगी। (मिट्टी को इस तरह से चेक करें)
दें सही तरह से करें केयर
ट्रांसप्लांटिंग के दौरान प्लांट को शॉक से बचाने के लिए उसकी सही तरह से केयर करना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, ट्रांसप्लांटिंग के दौरान प्लांट तनाव से गुजरते हैं और ऐसे में उन पर विपरीत असर पड़ सकता है।
इसलिए, आप प्लांट को ऐसी जगह पर रखें, जो उनकी आवश्यकता के अनुरूप हो। साथ ही, प्लांट को मूव करने के तुरंत बाद अच्छी तरह से पानी दें। पानी देने से ट्रांसप्लांटिंग शॉक के खिलाफ पौधों को प्रोटेक्ट करने में मदद मिलेगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों