आखिर ट्रक डंपर और बड़ी गाड़ियों के पीछे क्यों लिखा जाता है Horn Ok Please?

रास्ते से आते -जाते वक्त हम सभी ने कभी न कभी ट्रकों के पीछे Horn Ok Please लिखा हुआ तो जरूर देगा होगा। यह लाइन आपको अमूमन सभी ट्रकों के पीछे देखने को मिल जाएगी। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों है।
Indian truck slogans meaning

Horn Ok Please Meaning: सामान को लाने ले जाने के लिए बड़ी गाड़ियां ट्रक, डंपर का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही इन वाहनों के पीछे कई स्लोगन लिखे होते हैं, जिसमें से रंग-बिरंगे शब्दों से लिखा एक स्लोगन है ‘Horn Ok Please’। इसे देखकर हमें लगता है कि ट्रक ड्राइवर हमें यह बताना चाहता है कि आप कृपया हॉर्न बजाएं। लेकिन आपको बता दें, कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका कनेक्शन दूसरे विश्व युद्ध के समय से जुड़ा हुआ है। इस लेख में आज हम आपको Horn Ok Please स्लोगन के बारे में बताने जा रहे हैं।

दूसरे विश्व युद्ध से Horn Ok Please स्लोगन का क्या है कनेक्शन?

horn ok please meaning

दुनिया में दूसरा विश्व युद्ध साल 1939 से शुरू होकर साल 1945 में खत्म हुआ था। वह समय को लेकर थ्योरी चर्चा थी कि उस समय भारत में डीजल की कमी थी। ऐसे में ट्रक ड्राइवर डीजल में केरोसिन डालकर चलाते थे। केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल की वजह से इसमें जल्दी आग पकड़ लेता है।

ऐसे में अन्य गाड़ियों से दूरी बनाकर चलने के लिए ट्रक ड्राइवर अपने ट्रकों के पीछे Horn On Kerosene Please लिखकर चलते थे ताकि अन्य गाड़ी ड्राइवर को सतर्क कर सके। कुछ समय के उपरांत इसे छोटा कर Horn Ok Please लिखा जाने लगा, जिसके बाद से ट्रकों के पीछे यही लिखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-प्लेटफॉर्म पर पीली लाइन से लेकर स्टेशन पर डस्टबिन के न होने तक, दिल्ली मेट्रो के ये 5 फैक्ट्स हैं खूब दिलचस्प

क्या है Horn Ok Please का मतलब?

ट्रकों के पीछे Horn Ok Please के पीछे की एक थ्योरी यह भी है कि पहले ट्रकों में किनारे पर मिरर नहीं लगे होते थे। ऐसे में ट्रक चालकों को अधिक ऊंचाई पर बैठे होने के कारण उन्हें पीछे आने वाले वाहनों के बारे में पता नहीं चलता था। इस वजह से Horn Ok Please का ट्रेंड में आया, जिसका मतलब यह है कि आगे निकलने से पहले हॉर्न बजाएं।

साबुन से जुड़ा Horn Ok Please का कनेक्शन

Horn Ok Please meaning in hindi

Horn Ok Please के पीछे का एक कारण साबुन की थ्योरी से भी जुड़ा है। ऐसा कहा जाता है कि उस समय टाटा कंपनी की ओर से एक साबुन Ok लांच किया गया था, जिसका एड करने के लिए ट्रकों को चुना गया था। क्योंकि,ट्रक लंबी दूरी तय करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ट्रकों के पीछे यह लिखा जाने लगा।

इसे भी पढ़ें-2 मिनट के स्टेशन हॉल्ट में ही इस मिठाई ने हजारों यात्रियों को बनाया दीवाना, संडीला के लड्डू ने ऐसे लगाई थी अपनी धाक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP