तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी और बदलते कल्चर की वजह से अब डेटिंग की दुनिया में भी बहुत बदलाव आया है। जहां पहले जमाने में लोग सच्चा प्यार ढूंढते थे और एक ही इंसान से ज़िंदगी भर प्यार करते थे। हालांकि, पहले जमाने में जिनसे लोग प्यार करते थे, अक्सर उनसे शादी नहीं हो पाती थी।वहीं, आज के डिजिटल युग में प्यार भी सोशल मीडिया पर होने लगा है और डेटिंग भी ऐप्स के जरिए होने लगी है। मिलेनियल्स के लिए, जब एक लड़का-लड़की एक-दूसरे से प्यार करते हैं, तो उसे डेट कहा जाता है, लेकिन इन Gen Z ने डेटिंग को भी कई तरह के लेबल्स से जोड़ दिया है।
‘सच कह रहा है दीवाना दिल दिल ना किसी से लगाना, झूठे हैं यार के वादे सारे, झूठी हैं प्यार की कसमें…’ यह गाना आजकल Gen Z की डेटिंग लाइफ पर बिल्कुल सूट होता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको Gen Z द्वारा इस्तेमाल होने वाले डेटिंग टर्म्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
Situationship
सिचुएशनशिप एक ऐसा रिलेशनशिप टर्म है, जो Gen Z के बीच दोस्ती और कमिटेड रोमांटिक पार्टनरशिप के बीच एक ग्रे एरिया में मौजूद रिलेशनशिप को बताता है। इसमें बिना इमोशन्स के फिजिकल इंटीमेसी हो जाती है। सिचुएशनशिप में आप किसी रिश्ते में बंधे नहीं होते हैं और न ही डेट कर रहे होते हैं। इसमें अक्सर एक साथ समय बिताना, बातें करना और फिजिकल इंटीमेट होना शामिल होता है।
Ghosting
Gen Z सबसे ज्यादा अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। उन्हें प्यार भी सोशल मीडिया पर ही मिल जाता है, जिसे उन्होंने न कभी देखा होता है और न ही कभी मिले होते हैं। उससे वे लगातार चैट और कॉल करके बात करते हैं और अचानक से एक दिन वह इंसान बिना कुछ बताएं गायब हो जाता है। आप उसे सोशल मीडिया पर केवल ढूंढते रह जाते हैं।
Breadcrumbing
ब्रेडक्रंबिंग एक ऐसा शब्द है, जिसका मतलब है कि किसी इंसान के साथ थोड़ा-थोड़ा कम्युनिकेशन करके उसे बांधकर रखना, लेकिन कभी भी किसी रिलेशनशिप के लिए पूरी तरह से कमिटमेंट नहीं करना। अगर कोई इंसान आपके सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट या मीम भेजता है, लेकिन वह कभी आपसे मिलने या सीरियस रिलेशनशिप की प्लानिंग नहीं करता है, तो हो सकता है वह आपको ब्रेडक्रंबिंग कर रहा हो।
Benching
बेंचिंग का मतलब होता है, जब कोई इंसान आपको किनारे रखकर दूसरे ऑप्शन्स की तलाश करता है। वह कभी-कभी आपको मैसेज या कॉल कर देता है और आप जब उससे मिलने की बात करते हैं, तो वह कोई बहाना मार देता है। वह आपके साथ कमिटेड नहीं है, लेकिन आपको बैकअप के रूप में रखता है।
इसे भी पढ़ें - Bae से लेकर Pookie तक, क्या आप जानते हैं प्यार, दोस्ती और रिलेशनशिप से जुड़े Gen Z के इन Slangs का मतलब?
Cuffing Season
कफ़िंग सीज़न अक्टूबर में शुरू होता है और वैलेंटाइन डे के आसपास खत्म हो जाता है। इस रिलेशनशिप टर्म में सिंगल लोग ठंड के महीनों को बिताने के लिए शॉर्ट-टर्म रोमांटिक पार्टनर की तलाश करते हैं। वे सर्दियों भर पार्टनर के साथ फिजिकल इंटीमेट होते हैं और बाद में म्यूचुअली अलग भी हो जाते हैं।
Thirst Trap
यह एक सोशल मीडिया पोस्ट या इमेज है, जिसे लोगों का ध्यान खींचने के लिए डिजायन किया जाता है। आमतौर पर यह काफी अट्रैक्टिव और फ्लर्ट करने वाली होती है और लोग इस पर रिएक्शन भी देते हैं। Gen Z अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाने, किसी क्रश का ध्यान खींचने, ट्रांसफॉर्मेशन करने पर इस तरह से पोस्ट करते हैं।
Slow Fade
इस रिलेशनशिप टर्म में अचानक से लोग कम्युनिकेशन को बंद नहीं करते हैं, बल्कि धीरे-धीरे समय के साथ कम्युनिकेशन बंद करते हैं। जब तक रिलेशनशिप उनका म्यूचुअली खत्म नहीं हो जाता है।
Catfishing
कैटफ़िशिंग का मतलब है कि जब कोई इंसान सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर किसी दूसरे की फोटो और दूसरे की डिटेल्स का इस्तेमाल करके दोस्ती या रिलेशनशिप में आता है। इसमें सच्चाई पता चलने के बाद इमोशनल ब्रेकडाउन होता है।
Orbiting
ऑर्बिटिंग तब होती है, जब किसी इंसान के साथ आप पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब ब्रेकअप हो चुका है। हालांकि, वह इंसान आपसे सोशल मीडिया के जरिए जुड़ा हुआ है और आपकी स्टोरीज और पोस्ट को लाइक कर रहा है।
इसे भी पढ़ें - सिचुएशनशिप के बाद आया 'नैनोशिप', जानें क्या होता है इसका मतलब?
DTR (Define the Relationship)
Gen Z, DTR का इस्तेमाल तब करते हैं, जब दोनों साइड्स को आपस में बातचीत करनी होती है और चीजें शॉर्ट आउट करनी होती है। हालांकि, DTR कम्युनिकेशन के लिए सही समय और सही स्थान को चुनना पड़ता है। आपको अपने इमोशन और एक्सपेक्टेशन के बारे में ईमानदार होना पड़ता है और किसी भी रिजल्ट के लिए हमेशा तैयार रहना होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों