herzindagi
aishwaraya rai bachchan have  lookalikes

बॉलीवुड की ये एक्‍ट्रेसेस हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की हमशक्‍ल, जानें इनके बारे में

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर लुकएलाइक्‍स देखे जाते हैं, ऐसे में आज हम आपको ऐश्‍वर्या राय बच्चन जैसी दिखने वाली 4 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के बारे में बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2022-01-24, 17:54 IST

आपको भी अक्सर किसी को देखकर ऐसा लगता होगा कि इस व्यक्ति को हमने कहीं देखा है, या यह तो बिल्कुल किसी सेलेब के जैसा दिखता है। दुनिया भर में लगभग सभी के हम शक्ल देखे जा सकते हैं, मगर बॉलीवुड सेलेब्स के हम शक्ल अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। ऐसा होना स्‍वभाविक है क्‍योंकि यह बात तो वैज्ञानिक तौर पर भी साबित की जा चुकी है कि एक जैसी शक्‍ल के 7 आदमी होते हैं। इनकी कदकाठी से लेकर, चेहरे के एक्‍सप्रेशन और फेस कट सब एक जैसा ही होता है।

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्‍ट्रेसेस हैं, जिनकी हमशक्‍लें हॉलीवुड में मौजूद हैं। मगर, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की बॉलीवुड में ही 4 हमशक्‍ल मौजूद हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

Do you know aishwarya rai bachchan have  lookalikes in bollywood industry  mahlagha jaberi

इसे भी पढ़ें:'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान काजोल का हुआ था मिसकैरेज, दो बार झेल चुकी है इसका दर्द

महालघा जबेरी

2017 में इंटरनेट पर हंगामा मच गया। सभी को लगा कि ऐश्‍वर्या राय की जुड़वा बहन है कोई। मगर, ऐसा नहीं था। इंटरनेट पर पारशियन मॉडल महालघा जबेरी की तस्‍वीरें वायरल हो रही थीं। महालघा की तस्‍वीरें देख कर हर कोई यही कह रहा था कि वह ब्‍यूटी क्‍वीन ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की तरह नजर आती हैं। उनकी कदकाठी से लेकर हाव भाव तक सब कुछ ऐश्‍वर्या राय की तरह हैं। महालघा को किसी भी साइड से देख लें पहली नजर में आपको वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ही लगेंगी।

Do you know aishwarya rai bachchan have  lookalikes in bollywood industry  sneha

स्‍नेहा उल्‍ला

सलमान खान से अलगाव के बाद ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपने करियर को सेट ही कर रही थीं। कि बॉलीवुड के गलियारों में हंगामा मचा कि ऐश्‍वर्या राय जैसी दिखने वाली एक और एक्‍ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। यह एक्‍ट्रेस थी स्‍नेहा उल्‍लाल। स्‍नेहा को इंडस्‍ट्रे में लाने वाले थे सलमान खान।

फिल्‍म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में सलमान ने उन्‍हें लॉन्‍च किया था। वह सलमान की बहन अर्पिता की दोस्‍त थीं। ऐश्‍वर्या जैसा दिखने के कारण सलमान उन्‍हें इंडस्‍ट्री में लाए। मगर स्‍नेहा का जादू ज्‍यादा दिन नहीं चला।

Do you know aishwarya rai bachchan have  lookalikes in bollywood industry celebrity twins

मिष्‍टी चक्रवर्ती

सुभाष घाई की फिल्‍म ‘कांची’ से बॉलीवुड में शामिल हुईं एक्‍ट्रेस मिष्‍टी को जब पहली बार सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखा गया तो उन्‍हें देखते ही लोगों ने उन्‍हें ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन कहना शुरू कर दिया था। हालाकि मिष्‍टी पूरी तौर पर ऐश्‍वर्या जैसी नहीं दिखती थीं मगर, उनके फेस कट में कुछ बात तो थी जो उन्‍हें देखते ही ऐश्‍वर्या राय की याद आ जाती थी।

इसे भी पढ़ें:See Pictures: देखें जयपुर की राजकुमारी गौरवी कुमारी की बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें और जानें रोचक बातें

Do you know aishwarya rai bachchan have  lookalikes in bollywood industry  diya mirza

दिया मिर्जा

वर्ष 2000 में जब दिया मिर्जा को मिस एशिया पेसिफिक घोषित किया गया तो उन्‍हें देख ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की याद आगई। इसके बाद दिया बॉलीवुड में आईं और फिल्‍म ‘रेहना है तेरे दिल में’ काम कर धमाल मचा दिया। लोग उन्‍हें ऐश्‍वर्या राय से कम्‍पेयर करने लगें। मगर, दिया दिखने में भले ही कुछ हद तक ऐश्‍वर्या जैसी थीं मगर, उनका करियर ग्राफ कभी भी ऐश्‍वर्या जैसा नहीं हो पाया।

तो यह थीं 4 ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जैसी दिखने वाली एक्‍ट्रेसेस, जिनकी तस्‍वीरें देख कर क्‍या आप भी इस बात से सेहमत हैं कि यह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की हमशक्‍ल हैं। यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह के आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।