दिवाली के मौके पर कार्ड खेलना एक रिवाज है। लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और अपनों के साथ कार्ड खेलते हैं। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन कार्ड खेलने से घर में लक्ष्मी आती है। दोस्तों और परिवार के बीच कार्ड खेलना लोगों को बहुत पसंद है। लेकिन हर बार कार्ड खेलकर आप बोर हो गई हैं तो अपनी लिस्ट में और भी कई गेम्स को शामिल कर सकती हैं। इन गेम्स के जरिए आप अपनी दिवाली को और भी इंटरेस्टिंग बना सकती हैं। दिवाली के मौके पर परिवार के लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं। ऐसे में इन गेम्स के जरिए आप दिवाली के मौके को और भी एन्जॉय कर सकती हैं।
ट्रेज़र हंट
यह बेहद मजेदार गेम है, जिसे न सिर्फ दोस्तों के साथ बल्कि परिवार के साथ भी एन्जॉय किया जा सकता है। इसे खेलने से पहले आप कुछ गिफ्टस् को घर में किसी जगह पर छुपा दें। जिसके बाद आपको चिट की मदद से उसे ढूंढनाहोता है। जो टीम सबसे पहले सभी गिफ्ट्स को ढूंढती है वह विजेता रहती है। फेस्टिवल के वक्त ट्रेजर हंट गेम लोग खूब खेलते हैं।
बैलून डार्ट्स
इसे भी पढ़ें:Diwali 2020: DIY: इन आसान डेकोरेटिव तरीकों से करें घर के मंदिर की सजावट
इंडोर बोलिंग गेम
इंडोर बोलिंग गेम को न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी काफी एन्जॉय करते हैं। इंडोर बोलिंग के लिए प्लास्टिक बॉल की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास बॉल नहीं है तो बॉटल के जरिए भी इसे खेल सकती हैं। इसे खेलने के लिए सभी प्लेयर्स को दो टीम में बांट दें। अब बॉटल्स पर हिट करने के लिए बॉल को फेंकें। हर प्लेयर अपनी बारी के साथ ऐसा करेंगे। जो टीम सभी बोटल्स को पहले गिरा देगी वह जीत जाती है।
इसे भी पढ़ें:बेहद कम खर्च में यूं सजाएं अपना घर, इन आइडियाज से दें खूबसूरत लुक
हेड्स अप गेम
मैजिंग गेम (Mazing game)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों