herzindagi
game for all

इस दिवाली 'कार्ड्स' नहीं, अपनों के साथ खेलें ये गेम्स

दिवाली का त्योहार कार्ड खेलने तक ही सीमित नहीं है बल्कि और भी कई ऐसे गेम्स हैं जिसे आप इस दिन अपनों के साथ खेल सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-10-28, 15:14 IST

दिवाली के मौके पर कार्ड खेलना एक रिवाज है। लोग इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और अपनों के साथ कार्ड खेलते हैं। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन कार्ड खेलने से घर में लक्ष्मी आती है। दोस्तों और परिवार के बीच कार्ड खेलना लोगों को बहुत पसंद है। लेकिन हर बार कार्ड खेलकर आप बोर हो गई हैं तो अपनी लिस्ट में और भी कई गेम्स को शामिल कर सकती हैं। इन गेम्स के जरिए आप अपनी दिवाली को और भी इंटरेस्टिंग बना सकती हैं। दिवाली के मौके पर परिवार के लोग एक साथ इकट्ठा होते हैं। ऐसे में इन गेम्स के जरिए आप दिवाली के मौके को और भी एन्जॉय कर सकती हैं।

ट्रेज़र हंट

treasure hunt

यह बेहद मजेदार गेम है, जिसे न सिर्फ दोस्तों के साथ बल्कि परिवार के साथ भी एन्जॉय किया जा सकता है। इसे खेलने से पहले आप कुछ गिफ्टस् को घर में किसी जगह पर छुपा दें। जिसके बाद आपको चिट की मदद से उसे ढूंढना होता है। जो टीम सबसे पहले सभी गिफ्ट्स को ढूंढती है वह विजेता रहती है। फेस्टिवल के वक्त ट्रेजर हंट गेम लोग खूब खेलते हैं।

बैलून डार्ट्स

अगर आपकी फैमिली छोटी है तो बैलून डार्ट्स खेल सकती हैं। इसके लिए पेगबोर्ड की एक शीट में छेद के जरिए फुलाए गए सभी गुब्बारों को बांध दें। अब दूसरी तरफ डार्ट के जरिए उन बैलून पर निशाना लगाएं। आप चाहें तो इन गुब्बारों पर एक साथ निशाना लगा सकते हैं। जो टीम अधिक बैलून फोड़ेगी वह इस गेम में विनर रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Diwali 2020: DIY: इन आसान डेकोरेटिव तरीकों से करें घर के मंदिर की सजावट

इंडोर बोलिंग गेम

indore

इंडोर बोलिंग गेम को न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी काफी एन्जॉय करते हैं। इंडोर बोलिंग के लिए प्लास्टिक बॉल की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास बॉल नहीं है तो बॉटल के जरिए भी इसे खेल सकती हैं। इसे खेलने के लिए सभी प्लेयर्स को दो टीम में बांट दें। अब बॉटल्स पर हिट करने के लिए बॉल को फेंकें। हर प्लेयर अपनी बारी के साथ ऐसा करेंगे। जो टीम सभी बोटल्स को पहले गिरा देगी वह जीत जाती है।

इसे भी पढ़ें: बेहद कम खर्च में यूं सजाएं अपना घर, इन आइडियाज से दें खूबसूरत लुक

हेड्स अप गेम

हेड्स अप काफी पॉपुलर और पुराना गेम है। परिवार के साथ इस गेम को खूब एन्जॉय किया जाता है। इस गेम को खेलने के लिए कुछ चिट तैयार किए जाते हैं। गेम में एक जज बनता है जो ईमानदारी से फिल्म्स, सेलिब्रिटीज और पेड़ों आदि का नाम लिखकर चिट तैयार कर ले। दो मिनट के लिए टाइमर सेट करें और पहले खिलाड़ी को बिना दिखाए उसके माथे पर एक चिट चिपकाएं और इस दौरान अन्य प्लेयर अपनी एक्टिविटी से उसे क्लू देंगे। जिसके आधार पर आपको उस फिल्म, सेलिब्रिटी आदि के बारे में गेस करना होगा।

मैजिंग गेम (Mazing game)

mazing game

मैजिंग गेम 2 से 4 प्लेयर्स के लिए एक स्टेट्रजी बोर्ड गेम है। खेल का लक्ष्य बोर्ड के एक कोने से दूसरे कोने तक जाना होता है। हर प्लेयर अपने अपोजिट प्लेयर को रीडायरेक्ट करने और जीत के लिए अपना रास्ता बनना होता है। कई लोगों के लिए यह गेम काफी मजेदार होता है। शोरगुल से निकलकर कुछ अच्छा गेम खेलना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।