Diwali 2022: दिवाली पर इन खूबसूरत तरीकों से सजाएं घर का लिविंग रूम

अगर आप इस बार दिवाली पर नए तरीके से लिविंग रूम को सजाने की सोच रहें हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें। 

Living room decoration for diwali

दीपावली पर लोग तरह-तरह से अपने घर की सजावट करते हैं। घर की सजावट में सबसे ज्यादा अहम होता है लिविंग रूम को सजाना क्योंकि ज्यादातर मेहमान सबसे पहले आपके लिविंग रूम में आकर बैठते हैं इसलिए इसकी सजावट आपको यूनिक तरह से करनी चाहिए।

अगर आप इस बार दिवाली पर अपने लिविंग रूम को अलग तरह से सजाना चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

1) फूलों से ऐसे करें सजावट

living room decoration ideas

अगर आप अपने लिविंग रूम को सुंदर तरह से सजाना चाहते हैं तो इसके लिए आप कई सारे फूलों का यूज कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने लिविंग रूम के हिसाब से एक तरह फूलों का चुनाव करना होगा। अगर आप एक तरह के फूलों से सजावट करते हैं तो वह देखने में बहुत सुंदर लगता है।

इसके अलावा आप अलग-अलग फूलों का यूज करके कई सारी फूलों की अलग-अलग मालाएं बनाकर उन्हें एक तरह की डिजाइन में करके कमरे को सजा सकते हैं। आप एक तरह के पैटर्न में भी इन फूलों से कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को सजा सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Decoration Tips : दिवाली के त्यौहार पर इस तरह से सजाएं घर की बालकनी

2) फेयरी लाइट्स आएंगी काम

दिवाली पर लाइट्स का सबसे ज्यादा यूज होता है। इस बार आप अपने लिविंग रूम को सजाने के लिए एक रंग की फेयरी लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं।

कई सारे रंग की लाइट्स से लिविंग रूम को सजाने पर कमरे की सजावट बहुत ज्यादा लगने लगती है इसलिए कई सारी रंग-बिरंगी लाइट्स का यूज अपने लिविंग रूम को डेकोरेट करने के लिए ना करें। आप फेयरी लाइट्स को पर्दों पर सजा सकते हैं इससे पर्दों को लुक बहुत सुंदर लगने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-घर की सजावट में रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

3)लिविंग रूम की टेबल की ऐसे करें सजावट

diwali decor ideas

अगर आप अपने लिविंग रूम की टेबल को खूबसूरत तरह से सजाना चाहते हैं तो इसके लिए आप गणेश जी, माता सरस्वती जी और लक्ष्मी माता की एक-एक छोटी मूर्तियां रखकर उनके सामने दीए से और फूलों से सजावट कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ आप लिविंग रूम के कोने-कोने में रंग-बिरंगे दीए रख सकते हैं। इससे आपके रूम को एक खूबसूरत लुक मिलेगा।

4)इन लाइट्स का करें यूज

अगर आप इस बार यूनिक लाइट्स का यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आप टी लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं। टी लाइट्स आपको आसानी से मार्केट और ऑनलाइन भी मिल जाएंगी।

आप इन लाइट्स का यूज अपने लिविंग रूम की सीलिंग को सजाने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप फ्लोटिंग दीए भी अपने रूम में खिड़कियों के पास रख सकते हैं।

इन सभी तरीकों से आपके लिविंग रूम में चारचांद लग जाएंगे और आपका लिविंग रूम बहुत सुदंर लगेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- facebook/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP