Decoration Tips : दिवाली के त्यौहार पर इस तरह से सजाएं घर की बालकनी

Balcony Decoration Ideas : दिवाली के समय लोग घर की जमकर सफाई करते हैं।

diwali decorations for balcony

(Balcony Decoration Tips For Diwali) दिवाली के समय महिलाएं घर की डेकोरेशन से लेकर घर की सफाई तक में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। इन सब चक्कर में लगे रहने के कारण अक्सर महिलाएं अपने घर की बालकनी को साफ तो कर देती हैं, लेकिन उसे दिवाली के लिए सजाना या तो भूल जाती हैं और या फिर जल्दबाजी में बस थोड़ा बहुत ही सजा पाती हैं।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जो काम-काज के कारण अपने घर की बालकनी को सही ढंग से सजा नहीं पाती हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।इसमें हम आपको बताएंगे घर की बालकनी को सजाने के लिए कुछ टिप्स, जिन्हें फॉलो कर आप भी इस दिवाली अपने घर को कोने-कोने से डेकोरेट कर सकती हैं।

इस तरह करें लाइट का इस्तेमाल (Fairy Lights For Diwali)

Fairy Lights For Diwali

  • दिवाली के समय अक्सर लोग फैरी लाइट से अपने घर की बालकनी को सजाते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप इन लाइट्स को अलग-अलग आकार देकर सजावट कर सकती हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो लाइट से बालकनी में मौजूद गमलों को भी सजा सकती हैं।
  • थोड़ा अलग ट्राई करने के लिए आप और भी कई तरह के डिजाइन की लाइट से रेलिंग की आउटलाइन भी बना सकती हैं।
  • इसके लिए आप गोल्डन, सिल्वर या कॉपर कलर में से कोई कलर को ही चुनें।

इस तरह से सजाएं दीवारें (Wall Hangings For Diwali)

Wall Hangings For Diwali

  • बालकनी की दीवारों को सजाने के लिए आप वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप ऐंपण आर्ट द्वारा भी कोई डिजाइन बना सकती हैं।
  • साथ ही आप चाहे तो कलरफुल पेंटिंग भी खुद से बना सकती हैं।
  • कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप मंडला आर्ट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप चाहे तो रेडीमेड पेंटिंग को भी खरीदकर सजावट कर सकती हैं।

बैठने के लिए ऐसे करें इंतजाम (Balcony Sitting Area For Diwali)

Balcony Sitting Area For Diwali

  • अगर आपके घर की बालकनी बड़ी है, तो आप वहां सिटींग एरिया भी बना सकती हैं।
  • इसके लिए आप चाहे तो 2 से 4 कुर्सी और एक छोटा टेबल भी लगा सकती हैं।
  • साथ ही उस टेबल को सजाने के लिए आप चाहे तो वहां एक ट्रांसपेरेंट कांच के बाउल में गुलाब की पत्तियों को डालकर सजा सकती हैं।
  • थोड़ा क्लासी लुक देने के लिए आप उस बाउल में मॉम के दिए को लगा सकती हैं।
  • ऐसा करने से आपके घर की बालकनी बेहद खूबसूरत दिखाई देने लगेगी।
  • साथ ही ये एक नया अरोमा भी बनाने में काफी मददगार साबित होगी।

अगर आपको हमारी बताई गई ये दिवाली के लिए बालकनी को सजाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP