सोनाक्षी सिन्हा अपने स्ट्रेस को कैसे दूर करती हैं जानिए

क्‍या आप जानती है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा अपने स्‍ट्रेस को कैसे दूर करती हैं। आइए जानें उनका स्‍ट्रेस बूस्‍टर क्‍या है? 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-24, 18:02 IST
Sonakshi sinha stress buster main

आप सभी जानते होंगे कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में सलमान ख़ान के साथ द-बैंग टूर पर गई थीं, जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक स्टेज परफॉर्मेंस दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर से लौटते वक़्त सोनाक्षी सिन्हा ने एक्स्ट्रा बैग्स पैक कर लिए थे? और तो और इस Excess baggage का कारण क्या है, वो आप सोच भी नहीं सकते।

सोनाक्षी से हमारी ख़ास बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि वो जब भी किसी ट्रिप के लिए निकलती हैं तो कोशिश करती हैं कि कम से कम सामान ले जाए क्योंकि वो जानती हैं कि जब वो लौटेंगी तो उनका सामान बहुत ज्यादा होने वाला है। हाँ यह कारण शॉपिंग से ही जुड़ा है, मगर कपड़ों, बैग्स या शूज़ जैसी चीजों की नहीं बल्कि, सोनाक्षी की एक ख़ास हॉबी से! आइये जानते हैं-

Sonakshi sinha stress buster inside
Image Courtesy: Instagram (@aslisona)

बचपन में था स्टेशनरी का शौक और अब...

सोनाक्षी ने हमसे कहा कि वो जब छोटी थीं तो उन्हें स्टेशनरी का बहुत शौक था। तरह-तरह के क्राफ्ट पेपर्स, पेंसिल्स, बुक्स, नोट-पैड्स के उनके पास कलेक्शन होते थे। लेकिन अब वो बड़ी हो गई हैं और अब उनका ओब्सेशन भी अपग्रेड हो गया है अब उनका ओब्सेशन पेंटिंग की तरफ बढ़ रहा है। और यही कारण है कि वो जब भी कहीं जाती है, तो अपने हॉबी को पूरा करने के लिए कुछ ना कुछ ज़रूर लाती हैं। वो जब इस बार द-बैंग टूर से वापस लौटी थीं तो अपने साथ बहुत सारी पेंटिंग कलर्स की बोटल्स लेकर आई थीं, जिसकी वजह से उनका सामान बहुत ज्यादा हो गया था। कलर्स बोटल्स के साथ तरह तरह के ब्रशेज़, स्केचिंग पेपर्स, पेंटिंग ट्रेज़ भी सामान में थे।

Sonakshi sinha stress buster inside
Image Courtesy: Instagram (@aslisona)

सोनाक्षी के लिए स्ट्रेस बस्टर है पेंटिंग

सोनाक्षी कहती हैं कि उनके लिए पेंटिंग स्ट्रेस बस्टर की तरह है। मैं जब भी बहुत थक जाती हूं तो पेंटिंग करती हूँ। लोग थक कर घर आते हैं तो सोते हैं, आराम करते हैं, टीवी देखते हैं और मैं सीधे पेंटिंग रूम में चली जाती हूँ और मैं यहाँ तीन-चार घंटे आराम से बिता लेती हूं। मैं कोई महान पेंटर नहीं हूँ, मगर मैं नेचर ड्रॉ कर सकती हूँ। एनिमल्स और लड़की का चेहरा... ये सब अच्छी तरह बना लेती हूँ। मेरी पेंटिंग कलरफुल होती है या फिर सिर्फ पेन्सिल स्केच की होती है।

Read more: सोनाक्षी सिन्‍हा की तरह सेक्‍सी फिगर चाहती हैं तो रोजाना शीर्षासन करें

सोनाक्षी ने बताया कि वो चाहती हैं कि कभी वो इन पेंटिंग्स की प्रदर्शनी करें, लेकिन उसके लिए उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने एक टाइगर की पेंटिंग सलमान ख़ान को गिफ्ट की थी जब उनकी फ़िल्म ‘एक था टाइगर’ आई थी और यह उन्हें बहुत पसंद आई थी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP