टीवी सीरियल 'यह हैं मोहब्बतें' से फेमस हुई टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को आखिर कौन नहीं जानता है। टीवी इंडस्ट्री में दिव्यांका एक लीडिंग एक्ट्रेस हैं। दिव्यांका ने इसी वर्ष फरवरी में महाशिवरात्री वाले दिन अपने नए घर में प्रवेश किया था। दिव्यांका का नया घर मुंबई के लोखंडवाला इलाके में है। दिव्यांका के 4 बीएचके फ्लैट में सुख सुविधा का लगभग हर सामान उपलब्ध है। दिव्यांका ने अपने सुंदर से घर के एक कोने में लाइब्रेरी भी बनाई है।
दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी को पढ़ने का काफी शौक है और इसी शौक के चलते उन्होंने घर पर ही एक कॉर्नर लाइब्रेरी के लिए डेडिकेट किया है। दिव्यांका की लाइब्रेरी की झलक हम आपको कुछ तस्वीरों में दिखाते हैं और साथ ही आपको उनकी लाइब्रेरी से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: देखें अपनी फेवरेट बहू दिव्यांका त्रिपाठी के रियल लाइफ घर की खूबसूरत तस्वीरें
एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें किताबे पढ़ने का बहुत शौ हैं और इसलिए उनके घर किताबों को एक बड़ा कलैक्शन मौजूद है। वह बताती हैं, 'लगभगर 400 किताबें होंगी। मुझे हर तरह कि फिक्शन और नॉन फिक्शन किताबें पढ़ने का शौक है। मुझे कुछ किताबें मेरे फैंस ने गिफ्ट की हैं और कुछ मैंने खुद ही खरीदी हैं। जब समय मिलता है तो मैं इन्हें पढ़ती हूं। '
इसे जरूर पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी की लाइफ के ये 3 बड़े सच आपको कर देंगे हैरान
दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे कहा, 'बीते कुछ वर्षों से एक के बाद एक शूटिंग के चलते अपने शौक को पूरा कर पाना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था। खासतौर पर मैं अपने पढ़ने के शौक को पूरा नहीं कर पा रही थी। मगर, अब मुझे कुछ वक्त मिला है जो मैं अपनी किताबों के साथ बिता सकती हूं। मैं 4-5 सालों से इस दिन का इंतजार कर रही थी जब मुझे वक्त मिले कि लेट कर बस किताबें ही पढ़ों। अब मैं घर पर मौजूद अपनी लाइब्रेरी से वह सारी किताबें निकाल रही हूं जो मैंने अभी तक नहीं पढ़ी हैं। मैं उन्हें पढ़ रही हूं और महसूस कर रही हूं और इससे मुझे बहुत ही सकून मिल रहा है। किताबें आपको हकीकत से दूर एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं। ' ‘यह है मोहब्बतें’ फेम दिव्यांका त्रिपाठी के ‘Summer Ethnic Look’ से लें टिप्स
इतना ही नहीं इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया कि उन्हें जॉग्रफी, अर्थ और नई-नई जगहों के बारे में पढ़ना बहुत अच्छा लगता है। एक लीडिंग मीडिया हाउस को इंटरव्यू में दिव्यांका ने बताया कि वह हमेशा से चाहती थीं घर में एक लाइब्रेरी हो और नए घर में आ कर उन्होंने अपने इस सपने को पूरा कर लिया। इतना ही नहीं घर में सबसे फेवरेट कॉर्नर भी दिव्यांका का लाइब्रेरी है।टीवी सीरियल की इस बहू से जानें सुंदर दिखने के घुरेलू नुस्खे
इस लाइब्रेरी में किताबों के साथ ही न्यूजपेपर डिजाइन वॉलपेपर का यूज किया गया है। वहीं बुक शेल्फ पर लाइट्स लगी हैं। लाइब्रेरी को सेप्रेट करने के लिए ट्रांसपेरेंट ग्लास स्लाइडर डोर्स लगवाई हैं।
उम्मीद है कि इन तस्वीरों में आप अपनी फेवरेट टीवी बहू के घर पर मौजूद लाइब्रेरी को अच्छी तरह से देख पा रहे होंगे।दिव्यांका त्रिपाठी फिट रहने पार्टनर संग ऐसे बहाती हैं जिम में पसीना
Image Credit: Divyanka Tripathi/Instagram Story
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों