हमारी प्यारी इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी अब सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' को गुड बाय कह चुकी हैं। सीरीयल 18 दिसंबर को बंद हो गया और अब दिव्यांका लगातार अपने सेट की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। दिव्यांका का किरदार इस सीरियल में बहुत ही ज्यादा फेमस था। चाहें दिव्यांका की हेयरस्टाइल्स हों या फिर उनका लुक हो सब कुछ लोगों को आकर्षित करता था। लेकिन अब 'इशिता' की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर आप चौंक सकती हैं। जी हां, ये तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होंगी।
दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम में सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। ये Behind the scene तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर आपको लगेगा कि दिव्यांका न जाने किस दुख से गुजरी हैं। ये तस्वीरें तब की हैं जब इशिता भल्ला की किडनैपिंग का एपिसोड शूट हो रहा था। इतना ही नहीं तब भी जब उनके पोस्ट मॉर्टम और उनके अंतिम संस्कार का सीन शूट हो रहा था।
दिव्यांका का लुक इसमें भी काफी अच्छा लग रहा है। जी हां, किडनैपिंग के वक्त की तस्वीरों में भी वो क्यूट ही लग रही हैं। इतना ही नहीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने कुछ टिप्स भी दिए जो एक्टर्स को पसंद आ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles
दिव्यांका ने कैप्शन लिखा- 'किडनैप होने से लेकर पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार की यात्रा.. ये काफी मजेदार सफर रहा।'
इसी के साथ दिव्यांका ने कुछ टिप्स भी दिए जो एक्टर के हिसाब से उन्होंने लिखे हैं।
1. अगर बोरे में किडनैप होना हो तो?
ऐसा करने से हमेशा आपकेी बॉडी में खुजली होती है। साथ ही आप अपने शरीर को और हाथों को हिला नहीं सकते हैं क्योंकि उन्हें बांधा गया होगा।
2. अपनी आंखें खुले हुए मौत का सीन न शूट करें-
अगर डेथ सीन शूट कर रहे हैं तो अपनी आंखें बंद रखें क्योंकि आपके आस-पास कई लोग रो रहे होंगे और आप ऐसे समय में पलकें भी नहीं झपका सकेंगे।
3. अंतिम संस्कार के सीन में-
आप कई दिनों से शायद थके हुए होंगे, आप सो सकते हैं, लेकिन अगर आपने खर्राटे लिए तो सीन खराब हो जाएगा। इसके आंखें बंद कर जागना है।
ये काफी फनी पोस्ट रही जिसे दिव्यांका ने शेयर किया है।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई
कौन सा था ये सीन-
ये सीन थोड़े पुराने हैं। दो साल पहले 'ये हैं मोहब्बतें' के प्रोड्यूसर्स ने एक नया ट्विस्ट सीरियल में लाया था। जहां इशिता किडनैप हो जाती है और क्योंकि वो पीहू को किडनैपर्स से बचाना चाहती हैं। किडनैपर्स इशिता को किसी तरह के जहर से इंजेक्ट कर देते हैं और रमन को वो एक बोरे में बंद मिलती हैं। उसे अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। पर फिर एक और टर्न आता है जहां पोस्ट मॉर्टम करवाते समय इशिता डॉक्टर्स को ये बताना चाहती हैं कि वो मरी नहीं हैं वो पैरालाइज्ड हैं।
अब ये सीरियस सीन था भले ही अभी ये थोड़ा फनी लग रहा हो।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों