Shani Signs: शनि के वक्री और अशुभ होने में क्या है अंतर?

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का बहुत महत्व बताया गया है। कुंडली में शनि अच्छे स्थान पर हो तो लाभ ही लाभ पहुंचाते हैं और अगर नीच स्थान पर हो तो जीवन में संकटों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। शनि का शुभ-अशुभ प्रभाव पूर्णतः शनि के वक्री या अशुभ होने पर निर्भर करता है।  

shani astro

Shani Ke Vakri Aur Ashubh Hone Mein Antar: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल को दो रूपों में बांटा गया है। एक वक्री और दूसरा मार्गी।

ग्रहों का वक्री होना कुंडली या राशि में उनकी उल्टी चाल को दर्शाता है। वहीं, मार्गी होना उनकी सीधी चाल का प्रतीक है जो शुभता को दर्शाता है।

हालांकि शनि ग्रह को लेकर एक और स्थिति ज्योतिष में अलग से गिनी जाती है जो है शनि का अशुभ होना। इस स्थिति को समझना मुश्किल होता है।

ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कुंडली में शनि के वक्री और मार्गी होने के अंतर को पहचानना बहुत सरल है।

वहीं, शनि के वक्री और अशुभ होने के संकेतों को जानना और उनके बीच अंतर कर पाना बहुत कठिन है। आइये जानते हैं इस बारे में।

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि ग्रह का वक्री होना कुंडली में उनकी उल्टी चाल को दर्शाता है। वहीं, मार्गी होना शनि के शुभ होने का संकेत है।
  • शनि जब वक्री होते हैं तो जिस राशि में वह उल्टा चलते हैं सिर्फ उस राशि और राशि के लोगों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं।
what is shani retrograde
  • शनि का वक्री होना उनकी स्थाई राशि के जीवन में सघर्ष उत्पन्न करता है। वहीं, उनका अशुभ होना सभी राशियों पर तनाव की स्थिति पैदा करता है।
  • एक अंतर यह भी है कि शनि जब वक्री होते हैं, तब जिस राशि में वह बैठे होते हैं उस राशि के जातकों को साढ़े साती (साढ़े साती में न करें ये काम) और ढैय्या से जूझना पड़ता है।
what is shani bad
  • वहीं, शनि जब अशुभ होते हैं तो सभी राशियों को साढ़े साती या ढैय्या से परेशानी नहीं होती लेकिन कष्ट बहुत भुगतना पड़ जाता है।
  • शनि के अशुभ होने पर शनि देव की पूजा के लिए विशेष रूप से बोला जाता है जबकि वक्री होने पर हनुमान जी की पूजा करना उत्तम होता है।
  • शनि के वक्री होने पर हनुमान चालीसा का पाठ लाभकारी सिद्ध होता है और अशुभ शनि के लिए काले तिल का दान अच्छा माना जाता है।

इन लक्षणों से पता चलता है कि शनि वक्री हैं या अशुभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP