शनि की साढ़े साती चल रही है तो भूलकर भी न करें ये काम

ऐसा माना जाता है कि यदि शनि देव आपके ऊपर नाराज हो जाते हैं तो आपको किसी भी काम में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपके ऊपर शनि की साढ़े साती है तो कुछ कामों से बचना चाहिए। 

 
what not to do if facing shani sadhe sati

हिंदू धर्म में शनिदेव को ऐसे भगवान के रूप में पूजा जाता है जो यदि नाराज हो जाते हैं तो समस्याएं आने लगती हैं। लोग हमेशा इन्हें प्रसन्न करने के उपाय खोजते रहते हैं। ऐसे ही जिन जातकों पर शनिदेव की साढ़ेसाती चल रही होती है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

ऐसे लोगों के ऊपर बिना वजह कई समस्याएं आने लगती हैं और उनके बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं। शनि देव को ऐसे देवता के रूप में माना जाता है जो यदि समस्याओं का कारण बन सकते हैं तो उनका हल भी उनके पास ही होता है।

मान्यता है कि शनि देव किसी भी जातक के कर्मों के अनुसार ही उन्हें फल देते हैं। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि यदि आपके ऊपर उनकी साढ़े साती चल रही हो तो कुछ काम आपको बहुत सोच समझकर ही करने चाहिए जिससे जीवन में कोई दुष्प्रभाव न पड़ें। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें कि साढ़े साती की स्थिति में आपको कौन से काम करने की मनाही होती है।

न करें मांस मदिरा का सेवन

things to avoid if facing shani sadhe sati

अगर आप उनमें से हैं जिन पर शनि की साढ़े साती चल रही है तो भूलकर भी आप मांस और मदिरा का सेवन न करें। मुख्य रूप से आपको शनिवार के दिन इन चीजों से बचना चाहिए, अन्यथा शनिदेव नाराज हो सकते हैं। यदि संभव हो तो आपको शनिवार के दिन तामसिक भोजन जिसमें प्याज लहसुन हो उसके सेवन से भी बचने की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Shani Dev: इन पांच लोगों से थर-थर कांपते हैं शनि देव, जानें डर का कारण


न पहनें काले कपड़े

वैसे तो आमतौर पर शनिवार के दिन काले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन यदि आपके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो आपको खासतौर पर शनिवार के दिन किसी शुभ काम के लिए जाते समय काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं।

किसी जानवर को न सताएं

mistakes to avoid if facing sade sati

आपको भूलकर भी किसी जानवर को सताना नहीं चाहिए। इसके बजाय यदि आप शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो आपके लिए ज्यादा फलदायी हो सकता है। वैसे तो आप किसी भी जानवर को यदि शनिवार के दिन भोजन कराएंगे तो आपके लिए अच्छा माना जाता है। आप इस दिन गाय को रोटी भी खिला सकते हैं। इससे आपके ऊपर शनि की साढ़े साती का असर कम हो सकता है।

खाने की बर्बादी न करें

वैसे तो आपको हमेशा इस बात की सलाह दी जाती है कि आप खाने की बर्बादी न करें। लेकिन यदि आपके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो भूलकर भी खाना बर्बाद न करें। आपको शनिवार के दिन गरीबों को भोजन कराने और उन्हें उनकी जरूरत की चीजें दान में देने की सलाह दी जाती है। यदि आपके घर में खाना बच जाता है तो उसे कूड़े में फेंकने के बजाय किसी जानवर को खिलाएं।

सुबह देर तक न सोएं

sshani sadhe sati not to do

यदि आपके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो आपको देर से सोकर नहीं उठना चाहिए। इससे शनिदेव(इन राशियों को नहीं सताते शनि देव)आपसे और ज्यादा नाराज हो सकते हैं। यदि संभव हो तो शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले सोकर उठें और शनि देव का पूजन करें। इस दिन यदि आप पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाते हैं तो आपके लिए और ज्यादा फलदायी हो सकता है। रात के समय शनि मंदिर में दीपक जलाएं।

इसे जरूर पढ़ें: शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, शनिदेव हो सकते हैं नाराज

गरीबों को न सताएं

आपको ध्यान देना चाहिए कि यदि आपके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो आपको भूलकर भी किसी गरीब का अपमान नहीं करना चाहिए। बिना वजह किसी भी गरीब या बुजुर्ग का अपमान करने से आपसे शनिदेव नाराज हो सकते हैं। साढ़े साती के दौरान आपकी इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अगर आपके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो आपको यहां बताई विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Images: shutterstock com, freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP