शनिवार का दिन शनि भगवान का दिन होता है। शनिवार के दिन शनि पूजा करने के कुछ खास नियम बनाए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आप शनि देव से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं।
खासतौर पर शनिवार के दिन आपको कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे शनिदेव प्रसन्न रहें और उनकी कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहे। वहीं ज्योतिष में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो आपको शनिवार के दिन करने की मनाही होती है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें कि किन कामों से शनिदेव नाराज हो सकते हैं।
ऐसी मान्यता है कि यदि आप शनिवार के दिन लोहे का कोई नया सामान खरीदती या इसका इस्तेमाल करती हैं तो ये शनिदेव के रुष्ट होने का कारण बन सकता है। यदि आपके घर में कोई लोहे का सामान पहले से रखा है तब भी आपको पहली बार इसका इस्तेमाल शनिवार के दिन नहीं करना चाहिए। इस दिन आपको लोहा खरीदने के बजाय लोहे से बनी चीजों का दान करना चाहिए इससे शनि देव का प्रकोप आपके ऊपर कम हो सकता है।
शनिवार के दिन आपको नमक खरीदने से भी बचना चाहिए। यही नहीं आपको शनिवार के दिन नमक का दान भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि जो व्यक्ति शनिवार के दिन नमक का दान करता है या जो दान लेता है वो कर्जदार हो जाता है। आपके लिए बेहतर है कि शनिवार के दिन नमक की के आदान-प्रदान से बचें और इसकी खरीदारी भी न करें।
ज्योतिष में ऐसी सलाह दी जाती है कि आपको शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए, इससे आपके घर में धन की हानि होती है। शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाने की प्रथा है, इसलिए आपको इस दिन तेल तभी खरीदना चाहिए यदि आप इसे किसी को दान में दे रहे हैं। मान्यता यह भी है कि यदि शनिवार के दिन खरीदे गए सरसों के तेल का इस्तेमाल आप खाने के लिए करती हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: शनिदेव की कृपा पाने और घर की सुख समृद्धि के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय
शनिवार के दिन आपको झाड़ू न खरीदने की सलाह दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन आपको नई झाड़ू का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। इस दिन नई झाड़ू का इस्तेमाल करने की भी मनाही होती है। ऐसा करने से शनिदेव आपके नाराज हो सकते हैं।
शनिवार के दिन आमतौर पर काले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन इस दिन आपको काले जूते पहनने या खरीदने की मनाही होती है। ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन यदि आप काले जूते पहनकर किसी शुभ काम के लिए निकलते हैं तो उसमें असफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं। ईंधन से जुडी चीज़े भी शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: Shani Ke Totke: शनिवार के दिन चप्पल के ये टोटके बदल देंगे आपकी किस्मत
शनिवार के दिन हमें भूलकर भी कैंची नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि यदि आप इस दिन कैंची खरीदेंगी तो आपके घर में लड़ाई झगड़े बढ़ने लगेंगे और मुख्य रूप से इससे वैवाहिक जीवन में तनाव होने लगते हैं। आप किसी अन्य दिन कैंची की खरीदारी करें तो बेहतर है। वैसे कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन आपको कैंची के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि कैंची रिश्तों में दरार डाल सकती है।
ज्योतिष की मानें तो शनिवार के दिन आपको यहां बताई कुछ विशेष चीजों की खरीदारी और कुछ कामों को करने की मनाही होती है, ऐसा माना जाता है कि इससे शनिदेव नाराज हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।