देश में कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू है, लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही, बल्कि हर दिन इससे प्रभावित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुंबई इस संक्रामक बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब खबर आई है कि बिग बॉस में शामिल हो चुकी देवोलीना भट्टाचारजी भी इस बीमारी से बचाव के लिए होम क्वारंटाइन में हैं। दरअसल देवोलीना मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहती हैं और उनके अपार्टमेंट में ही एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार देवोलीना की सोसाइटी में रहने वाला यह शख्स कोरोना से संक्रमित पाया गया है और इसी वजह से उनकी बिल्डिंग सील कर दी गई है।
देवोलीना ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मुझे होम क्वारंटाइन किया गया है और मेरे हाथ पर बाकायदा इसकी स्टेंप भी लगाई गई है।' जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसके यहां हाउस हेल्पर वही शख्स था, जो देवोलीना के यहां भी काम करता था। इसे देखते हुए प्रशासन ने इन्फेक्शन से बचाव के लिए देवोलीना और उनके घर में काम करने वाले हाउस हेल्पर, दोनों को 14 दिनों के लिए होम क्वारनटीन कर दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई और अरहान खान ने लीक हुए बैंक स्टेटमेंट पर एक-दूसरे पर लगाया आरोप, ब्रेकअप के बाद और खराब हुए रिश्ते
देवोलीना इस समय लॉकडाउन की वजह से काफी परेशान हैं। उन्होंने एक बड़े मीडिया हाउस से हुई बातचीत में कहा, 'मैं 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में हूं, कहीं नहीं जा सकती। मेरे लिए सबसे मुश्किल ये है कि मैं इस समय मुंबई में अकेली हूं। मेरी मम्मी और भाई असम में हैं और मुझे अकेले चीजें मैनेज करने में काफी परेशानी हो रही है।'
देवोलीना ने आगे कहा, 'इस समय में मैं बस यही प्रार्थना कर रही हूं कि जल्दी स्थितियां बेहतर हों और लॉकडाउन खुले। अगर क्वारंटाइन के इन 14 दिनों में मुझे कोई लक्षण नजर आता है तो मैं इसका टेस्ट जरूर करवाउंगी।'
इसे जरूर पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee नहीं दे रहीं अपनी सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई के फोन का जवाब, क्या है वजह, जानिए
View this post on Instagram
आमतौर पर देवोलीना मुंबई में अपनी मम्मी और भाई के साथ रहती हैं, लेकिन लॉकडाउन के समय वह अकेली पड़ गईं क्योंकि उससे कुछ वक्त पहले ही उनकी मम्मी और भाई असम चले गए थे। अभी देवोलीना का साथ देने के लिए उनके घर पर सिर्फ उनके पेट्स ही हैं। घर की सारी व्यवस्था करने के साथ अकेले वक्त बिताना देवोलीना के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। देवोलीना को कमर में दर्द रहने की भी समस्या है। इसके चलते वह बिग बॉस का घर छोड़कर चली गई थीं।
अगर आपको यह खबर अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। अपने चहेते टीवी स्टार्स के बारे में जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Image Courtesy: Instagram(@devoleena)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।