herzindagi
dev anand and suraiya

देव आनंद की चाहत में इस अभिनेत्री ने आजीवन क्यों नहीं की शादी?

एक जमाने में देव आनंद को लड़कियां काफी ज्यादा पसंद करती थीं वहीं उनका दिल सुरैया पर आया था।
Editorial
Updated:- 2022-12-09, 18:10 IST

सुरैया एक ऐसी अभिनेत्री जिनकी लाइफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दे कि अभिनेत्री का पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सुर्खियों में बना रहा है। वहीं बात देव आनंद की करें तो देव आनंद उस जमाने के पॉपुलर एक्टर हुआ करते थे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दोनों की लव स्टोरी से लेकर शादी तक के कई विवादों के बारे में बताने वाले हैं।

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो थे देव आनंद

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो की लिस्ट में देव आनंद का नाम आया करता था। वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां उनका इंतजार घंटों करती थीं। बता दे कि सुरैया देव आनंद से इस कदर प्यार करती थीं कि उन्होंने आजीवन शादी ही नहीं की। जानिए कौन बन गया था लव स्टोरी में विलेन।

सुरैया की दादी नही करती थीं देव आनंद को पसंद

Dev Anand and his charismatic love story with  leading

सुरैया की दादी को देव आनंद बिलकुल भी नहीं पसंद थे। ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि उनकी पौती देव आनंद संग शादी करें। वहीं दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो कहा जाता है कि दोनो की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई थीं। वहीं दोनों की लव स्टोरी का अंत काफी दुःखद हुआ था।

इसे जरुर पढ़ें: Birthday Special: पहली मुलाकात से पेरेंट्स बनने तक, जानें कैसी रही रणबीर-आलिया की क्यूट लव स्टोरी

देव आनंद के साथ काम करते नहीं देखना चाहती थीं सुरैया

सुरैया की मां तो चाहती थीं कि देव आनंद की शादी सुरैया से हो जाए लेकिन सुरैया की दादी देव आनंद से काफी खिलाफ थीं। देव आनंद जब भी सुरैया को फ़ोन करते थे वह फोन सुरैया नहीं बल्कि उनकी दादी उठा लिया करती थीं। वहीं सुरैया की दादी उन्हें बिल्कुल भी देव आनंद के साथ काम करते नहीं देखना चाहती थीं।

इसे जरुर पढ़ें:राज कपूर की वजह से अधूरी रह गई जीनत अमान और देव आनंद की लव स्टोरी

रात- रात भर रोती थीं सुरैया

सुरैया की दादी जात- पात को काफी ज्यादा मानती थी वहीं देव आनंद अलग धर्म के थे। इसके कारण भी देव आनंद को सुरैया की दादी नहीं पसंद करती थी। वहीं सुरैया रात- रातभर रोती थीं। सुरैया के घर वालों ने सुरैया को जान से मारने की धमकी भी दी थीं। जिसके बाद देव आनंद मजबूरी में आकर सुरैया से अलग हुए थे। वहीं सुरैया ने कभी भी शादी नही की थी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।