दिल्ली! कहने को तो यह देश की राजधानी है, लेकिन यहां हुई कुछ घटनाएं दिल को हिलाकर रख देती हैं। जैसे- निर्भया कांड हो या फिर कुछ पहले समय महरौली में एक लड़का ने अपनी प्रेमिका के शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया और फिर जंगलों में फेंक दिया। सिर्फ ये दोनों घटना ही उदहारण नहीं है, बल्कि राजधानी में समय-समय ऐसी दर्दनाक घटनाएं सामने आती रहती हैं।
कुछ दिनों पहले एक लड़की को कार से कुचलने और उसे जान से मारने की खबर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की के साथ दुष्कर्म करके उसे जान से मारा गया और गाड़ी से कई किलोमीटर घसीटा गया। आइए इस आर्टिकल में इस ख़राब पर पूरी नज़र डालते हैं और मालूम करते हैं कि ये घटना, कब, कहां, कैसे और घटना कब खबरों में छाने लगी।
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आपको बता दें कि कंझावला केस के आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। रोहिणी कोर्ट ने सभी छह आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने आरोपियों का कथित तौर पर बचाव करने वाले मामले के एक अन्य आरोपी अंकुश खन्ना को शनिवार को जमानत दे दी थी।
शाहरुख खान ने की अंजलि के परिवार की मदद
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान के फाउंडेशन ने अंजलि के परिवार की आर्थिक मदद की है। रकम कितनी है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि इस रकम से अंजलि की मां अपना इलाज भी कराएंगी।
निधि ने पूछताछ
कंझावला केस में दिल्ली पुलिस निधि से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस मामले के बारे में अपडेट सामने आ सकता है।
कार का मालिक हुआ गिरफ्तार
जिस कार से पीड़िता को घसीटा गया था वह एक बलेनो कार थी। इस कार का मालिक आशुतोष नाम का व्यक्ति है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि आशुतोष ने खुद सरेंडर किया है। पुलिस के अनुसार कार आशुतोष की थी जिसने पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस अब सातवें आरोपित अंकुश खन्ना की तलाश कर रही है।
नार्को टेस्ट होने की संभावना
आपको बता दें कि अदालत ने पांचों आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम ने निधि के घर भी दस्तक दी है लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस किस प्रमुख उद्देश्य से वहां गई थी। पुलिस हर गवाह और पक्ष से पूछताछ कर रही है और जरूरत पड़ने पर पुलिस नार्को टेस्ट भी करा सकती है।
AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने जानें क्या कहा
AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस के कुछ पुलिसकर्मियों ने दिल्ली दुर्घटना मामले की रिपोर्ट करने वाली कुछ महिला पत्रकारों के साथ मारपीट की है। भारद्वाज ने कहा, "मामले के बारे में पूछताछ करने के लिए थाने पहुंची महिला पत्रकारों के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की है।
पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में किया जाएगा पेश
आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला में हुए सड़क हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस मामले के पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में आज दिल्ली पुलिस पेश करेगी। आपको बता दें कि पांचों आरोपियों की रिमांड खत्म हो रही है। इस केस पर अब डीसीपी की देखरेख में एसआईटी काम करेगी। इसके साथ-साथ आज स्पेशल कमिश्नर शालिनी आज कंझावला केस की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी सौंप सकती है।
दिल्ली पुलिस ने कॉल डिटेल निकाल लिया है
कंझावला केस में दिल्ली पुलिस ने पीड़ित महिला अंजलि और उसकी सहेली निधि और आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड जुटा लिया गया है। अब कॉल डिटेल के माध्यम से आगे की प्रकिया के बारे में पता लगाया जाएंगा।
Kanjhawala case | Call detail records of the deceased woman, her friend Nidhi, and four accused have been collected. An analysis of records is pending which will confirm their location at the time of the incident: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 4, 2023
निधि का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
#WATCH सुल्तानपुरी केस में घटना की चश्मदीद निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का CCTV फुटेज।#KanjhawalaDeathCasepic.twitter.com/9fWLqtkb2F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
दिल्ली कंझावला केस में पीड़िता की दोस्त और चश्मदीद निधि के अपने घर पहुंचने के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि निधि भागते हुए अपने घर की तरफ आती है। वह उस रात करीब डेढ़ बजे घर पहुंची थी। इस फुटेज से कई सारे सवाल निधी पर भी उठाए जा रहे हैं। सवाल यह भी सामने आ रहा है कि निधि ने अपनी दोस्त अंजली की मदद क्यों नहीं की और हादसे के बाद चुप्पी क्यों साधे रखी।
ऑटोप्सी रिपोर्ट में सामने आई 40 गंभीर चोटें
पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाली जानकारियां सामने आई हैं। अंजलि सिंह की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर, रीढ़, बांयीं जांघ की हड्डी और दोनों फेफड़ों में गंभीर चोटों की वजह से उसकी शव जैसी हालत हो गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि सिंह की मौत हुई है।
उसके शरीर पर 40 गंभीर चोटों का जिक्र भी इस रिपोर्ट में मिला है। रिपोर्ट के अनुसार सभी चोटें तेज गति से हुई टक्कर और घसीटे जाने की वजह से हुई थी। सिर्फ यही नहीं रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पीड़िता का ब्रेन मैटर भी गंभीर चोट की वजह से अपनी जगह से हट गया था और दोनों फेफड़े साफ नजर आ रहे थे।
निधि की नानी ने दिया बयान
अंजलि की दोस्त निधि ने मीडिया में आकर बताया है कि अंजलि ने ड्रिंक कर रखी थी और इसी वजह से उससे स्कूटी तक संभल नहीं रही थी। इसी को देखते हुए अब अंजलि की नानी का बयान सामने आया है। नानी का नाम कांता है जिनका कहना है कि निधि झूठ बोल रही है।
इसे भी पढ़ें:Delhi Accident Case: आप भी करती हैं देर रात अकेले ट्रैवल तो जरूर जानें सेफ्टी से जुड़ी ये बातें
पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि कंझावला में कार से घसीटे जाने के कारण मौत का शिकार हुई युवती का अंतिम संस्कार हो गया है। पीड़िता का अंतिम संस्कार मंगोलपुर खुर्द के वाई ब्लॉक स्थित श्मशान भूमि में किया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जब पीड़िता का पार्थिव शरीर श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तब भी पूरे रास्ते शव यात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस वाले भी मौजूद थे। इस दौरान कई लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।
युवती कापार्थिव शरीर पहुंचा श्मशान घाट
मौत का शिकार हुई अंजलि का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है। कुछ देर में अंतिम संस्कार की विधिशुरु हो जाएंगी। इस दौरान पूरे रास्ते पुलिस वाले भी शव यात्रा के साथ मौजूद रहे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने का वादा भी किया है।
पीड़िता की माँ से बात हुई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 3, 2023
बेटी को न्याय दिलवायेंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे।
उनकी माँ बीमार रहती हैं। उनका पूरा इलाज करवायेंगे।
पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे
सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे
युवती के साथ नहीं हुआ सेक्सुअल असॉल्ट
दिल्ली के कंझावला केस में कुछ ही समय पहले अटॉप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं।
कब की है यह घटना?
Massive protest outside Sultanpuri police station after a woman was hit by car and her body dragged for 4 km.#Delhiaccidentpic.twitter.com/WFV5u7CZW9
— Deeksha Negi (@NegiDeekshaa) January 2, 2023
खबरों के अनुसार यह दर्दनाक घटना 31 दिसंबर की रात की है। खबर के अनुसार शनिवार-रविवार की रात एक लड़की अपनी स्कूटी से घर वापिस लौट रही रही थी तभी एक कार आती है और लड़की को टक्कर मरते हुए उसे कुछ दूर तक घसीटे हुए लेकर जाती है। कहा जा रहा है कि लड़की शादी और इवेंट में पार्ट टाइम काम करती थी। लड़की ऐसे ही एक फंक्शन से रात के मसय घर लौट रही थी तभी यह घटना हुई।
इसे भी पढ़ें:Delhi में हर दिन 2 लड़कियों का होता है रेप, राजधानी के बारे में ये बातें हैं बहुत डरावनी
घटना किस जगह की है?
कहा जा रहा है कि यह घटना दिल्ली के कंझावाला इलाके की है। जिस लड़की की मौत इस घटना में हुई है उकसी उम्र लगभग 20 थी। खबर के अनुसार कार से घसीटने की वजह से लड़की निर्वस्त्र हालत में आधी रात को सड़क के किनारे पड़ी थी। इस घटना के कुछ समय बाद जब पुलिस पहुंची थी तो लड़की लहूलुहान हालत में मिली और बाद में जांच करने के बाद घरवालों को जानकारी दी गई।
कार में सवार थे 5 लड़के
खबर के अनुसार जिस कार ने लड़की को टक्कर मारी गई थी उस कार में लगभग 5 लड़के सवार थे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार भी उस कार में पांच लड़के सवार थे। पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद उन पांचों लड़कों को पकड़ लिया गया और कार भी जब्त कर ली गई। खबर के अनुसार गाड़ी को जांच के लिए भेज दिया गया।
घटना कब वायरल हुई?
यह घटना तब वायरल होने लगी जब पुलिस द्वारा घरवालों को घटना की जानकारी दी गई। जैसे ही यह खबर घरवालों तक पहुंची उसके बाद यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर भी फैलने लगी। कई लोगों का मानना है कि लड़की के साथ रेप करने उसे जान से मार दिया गया। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पांचों लड़के नशे में थे और इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें:Nirbhaya Case के एक दशक बाद, आखिर मैं कितना सुरक्षित महसूस करती हूं दिल्ली में?
घटना के बार में घरवालों का क्या कहना है?
इस घटना के बाद घरवाले बहुत ही आक्रोशित है और दोषी को कड़ी से से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। एक अन्य ख़राब के अनुसार मृतक के साथ एक अन्य लड़की भी थी जिसने डर की वजह से कुछ नहीं बोला था, लेकिन अब वो पुलिस का साथ दे रही है। ख़राब के अनुसार दूसरी लड़की को अधिक चोट नहीं आई है और वो इस केस में मदद कर सकती है।
खबर के अनुसार इस पूरी घटना को दिल्ली पुलिस बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है। आगे की अपडेट के लिए इस ख़राब को पड़ते रहे।
Image Credit:(jagran,twitter)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों