कई बार ऐसा होता है जब ड्राइविंग करते हुए आप ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर लेते हैं या फिर कई बार छोटी-सी गलती के कारण आपका मोटा चालान कट जाता है। चालान कट जाने के बाद बात आती है चालान की राशि भरने की। लेकिन, अगर आप इस चालान को माफ कराना चाहते हैं या चालान की राशि को कम करवाना चाहते हैं तो आपके पास एक गोल्डन चांस है। और ये चांस National Lok Adalat 2025 में मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रीय लोक अदालत कब लगेगी साथ ही, ये भी जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आपका ट्रैफिक चालान कम हो सकता है।
साल 2025 में इस दिन लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) और दिल्ली यातायात पुलिस 8 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करेगा और इस अदालत में प्रदूषण जुर्माने सहित लंबित कंपाउंडेबल ट्रैफिक चालान और नोटिस का निपटान किया जा सकता है।
यह राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च, 2025 (शनिवार) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दिल्ली के सभी न्यायालय परिसरों में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-आम कोर्ट और लोक अदालत में क्या है फर्क, जानें किसने की थी शुरुआत
इन अदालतों में लगेगी लोक अदालत
- द्वारका कोर्ट
- कड़कड़डूमा कोर्ट
- पटियाला हाउस कोर्ट
- रोहिणी कोर्ट
- राउज एवेन्यू कोर्ट
- साकेत कोर्ट
- तीस हजारी कोर्ट
लोक अदालत में ट्रैफिक चालान का निपटारा कैसे करें?
- सबसे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाएँ
- यहाँ पर लोक अदालत का लिंक आएगा जो 3 मार्च, 2025 को सुबह 10 बजे एक्टिव होगा।
- यहाँ से चालान प्रिंट करें और इसके बाद चालान/नोटिस का प्रिंट आउट लोक अदालत में ले जाएँ।
- चालान प्रिंट आउट में उल्लिखित न्यायालय संख्या के अनुसार दिए गए समय स्लॉट पर सुनवाई में भाग लें।
- चालान का निपटारा करवाएँ और लोक अदालत के बेंच द्वारा दिए निर्णय के अनुसार राशि का भुगतान करें।
नोट-लोक अदालत में केवल समझौता योग्य अपराधों का ही निपटान किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-Traffic Challan Rule: पेंडिंग चालान और बिल से राहत पाने लिए आज अपनाएं ये आसान तरीके
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों