herzindagi
Delhi Women Free Travel In Bus Digital Card

दिल्ली में महिलाओं को फ्री DTC बस यात्रा के लिए बनवाना होगा कार्ड...जानें किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत?

Delhi Women Free Travel In Bus Digital Card: दिल्ली की महिलाओं को अब डीटीसी बसों में फ्री सफर करने के लिए एक डिजिटल कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स होने बहुत जरूरी हैं। आइए जानें, डीटीसी का डिजिटल कार्ड बनवाने के लिए कौन-से दस्तावेज लगेंगे? 
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 16:26 IST

DTC Bus Travel Card New Rules For Women: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त से ही महिलाओं के लिए फ्री डीटीसी बस यात्रा की योजना जारी है। अब सरकार बदल चुकी है। 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन पाई है। काफी लंबे वक्त बाद दिल्ली की सत्ता भाजपा के मुख्यमंत्री के हाथों में गई है। सरकार बदलने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कई आम आदमी पार्टी द्वारा चलाई जा रही, कई योजनाओं में बदलाव किया है। 

अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली की बसों में महिलाओं के फ्री सफर की योजना में भी बदलाव की प्लानिंग कर रही हैं। नए नियम के तहत अब तक महिलाओं को फ्री सफर के लिए पिंक स्लिप की जरूरत होती थी, लेकिन इसे अब एक डिजिटल कार्ड से बदलने की तैयारी है। डीटीसी बसों में महिलाओं को फ्री सफर करने के लिए डिजिटल कार्ड बनवाना होगा। आइए जानें, दिल्ली में फ्री सफर के लिए डिजिटल कार्ड कैसे बनवाएं? 

यह भी देखें- इस तरह DTC मंथली बस पास बनवाकर पूरा शहर घूमने निकल पड़ें

डिजिटल ट्रेवल कार्ड के लिए दस्तावेज 

Documents required for Digital Travel Card

दिल्ली-एनसीआर में डीटीसी बसों से फ्री सफर करने वाली महिलाओं को अब पिंक टिकट नहीं लेना होगा। जल्दी ही सरकार डिजिटल कार्ड की व्यवस्था शुरू करने वाली है। इसे बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी हैं। इस डिजिटल कार्ड के बनवाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करने ही होंगे। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होने चाहिए। आधार कार्ड पर दिल्ली का एड्रेस होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास दिल्ली का वोटर कार्ड भी होना चाहिए। अगर आपके पास ये 2 जरूरी डॉक्यूमेंट नहीं हैं, तो आप दिल्ली की बसों में फ्री सफर नहीं कर सकते। अब इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका दिल्ली का स्थाई नागरिक होना जरूरी है।

दिल्ली की महिलाओं का स्मार्ट कार्ड कैसे बनेगा

फ्री सफर का आनंद लेने के लिए महिलाओं को स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। हालांकि, स्मार्ट कार्ड बनवाने के नियम पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इस कार्ड को बनवाने के लिए नजदीकि डीटीसी बस डिपो पर आवेदन किया जा सकता है। 

किन महिलाओं का बनेगा स्मार्ट कार्ड

For which women the smart card will be made

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक, यह योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए है, तो अब इसका लाभ केवल उन्हें ही मिलेगा। अब इसका लाभ उठाने के लिए दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उम्मीद है कि एनसीआर में रहने वाली महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। परिवहन मंत्री के मुताबिक, इस पर विचार जारी है। अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है।

यह भी देखें- डीटीसी बसों में दिल्ली मेट्रो कार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं, जानें यहां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।