डीटीसी बसों में दिल्ली मेट्रो कार्ड का उपयोग कैसे कर सकते हैं, जानें यहां

आज के इस आर्टिकल में हम आपको मेट्रो कार्ड रिचार्ज प्रक्रिया और DTC बस में कार्ड के यूज की पूरी जानकारी देंगे। 

use delhi metro card dtc bus

दिल्ली मेट्रो, दिल्ली वासियों के लिए एक सोने की चिड़िया के समान है। क्योंकि हर दिन लाखों की संख्या में लोग इससे यात्रा करते हैं। मेट्रो से सफर करने का एक सबसे बड़ा रीजन सस्ते में यात्रा करना और ट्रैफिक से बचना है। ये बात तो आप जानते ही होंगे कि दिल्ली में ट्रैफिक की वजह से लोग कितना परेशान रहते हैं।

साथ ही, अगर किसी दिन बारिश हो जाए तो दिल्ली का हाल और बुरा हो जाता है। लेकिन दिल्ली मेट्रो लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसके साथ- साथ DTC बसों का चलन भी दिल्ली में अधिक है। लोग सस्ते के चक्कर में मेट्रो के साथ-साथ DTC बसों से भी ट्रैवल करना पसंद करते हैं।

इसलिए अब दिल्ली सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो कार्ड का यूज और बढ़ा दिया है। अब लोग मेट्रो कार्ड की मदद से DTC बसों में भी आसानी से यात्रा कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दिल्ली की बसों में मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो कार्ड का यूज कैसे करें

delhi metro card

ध्यान रखें कि मेट्रो कार्ड का यूज आप DTC बसों में तभी कर पाएंगे, जब आपके कार्ड में पैसे होंगे। जिस तरह आप मेट्रो में सफर करने के लिए कार्ड को रिचार्ज करते हैं, उसी तरह आप बस में सफर करने के लिए भी रिचार्ज करेंगे।

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानते हैं ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे " X " का निशान क्यों होता है ?

मेट्रो कार्ड ऑनलाइन कैसे रिचार्ज करें (How To Recharge Metro Card Online)

Recharge Metro Card Online

  • इसके लिए आपको ऑनलाइन एप जैसे पोन पे या पेटीएम के माध्यम से कर सकते हैं। इसके सिवा आप DMRC की अधिकारिक वेबसाइट से भी अपना कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं।
  • आपको कार्ड पर लिखे नंबर को ऐप में फील करना है, इसके बाद आप अमाउंट सिलेक्ट करके पेमेंट पर क्लिक करें।
  • रिचार्ज करने के बाद आपको मेट्रो स्टेशन पर लगे कार्ड टॉप अप मशीन पर जाना होगा।(इन मोस्ट लक्ज़ीरियस ट्रेन में तय करें सफर)
  • अगर आप अपने कार्ड को वहां मशीन पर लगाकर टॉप अप नहीं करेंगे, तो आपके कार्ड में पैसे नहीं आएंगे।
  • यह मेट्रो स्टेशन के गेट के बाहर या टिकट काउंटर के बाहर लगी छोटी से मशीन होती है।
  • जहां आपको कार्ड लगाना है और कार्ड टॉप अप के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस मशीन के जरिए आप अपने कार्ड में मौजूद बैलेंस की भी जांच कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो कार्ड को DTC बस में कैसे कर सकते हैं यूज

metro card online recharge

  • इसके लिए आपके कार्ड में बस पैसे होने चाहिए। जब आप बस में एंट्री करेंगे, तो आपको कंडक्टर के पास जाना है और उसे अपना मेट्रो कार्ड देना है।
  • वह अपने पास मौजूद मशीन पर आपका कार्ड स्वाइप करेगा और आपको टिकट दे देगा।
  • इस तरह आप मेट्रो कार्ड का यूज DTC बसों में भी कर पाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP