आमतौर पर तलाक होने के समय हाउसवाइव्स या पति पर आश्रित महिलाएं अपना गुजारा चलाने के लिए पति से मिलने वाले मेंटेनेंस पर आश्रित रहती हैं। ऐसे ही मेंटेनेंस के एक मामले में अदालत ने महिला की मेंटनेंस की अपील को ठुकरा दिया। कोर्ट का कहना था कि जो महिलाएं अपना भरण-पोषण करने में सक्षम हैं, उन्हें पति से मेंटेनेंस लेने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में-
जिस महिला ने पति से अदालत में मेंटेनेंस मांगा, वह पढ़ी-लिखी है और बिजनेस वुमन है। इस महिला ने अदालत में कहा कि उसे अपने बिजनेस में नुकसान हो गया और इसी वजह से वह अपना और अपने बच्चे का भरण-पोषण करने में असमर्थ है। गौरतलब है कि पत्नी ने मेंटेनेंस के तौर पर मासिक 3.5 लाख रुपये की मांग की। इस महिला ने ये भी दावा किया कि उनके पति की सालाना आय 1.5 करोड़ रुपये सालाना है। वहीं दूसरी तरफ पति ने अपने बयान में कहा कि पत्नी हर महीने 5 लाख रुपये की कमाई कर रही है। तलाक के बाद भी महिला करा सकती है घरेलू हिंसा के तहत पूर्व पति पर केस दर्ज
इस महिला ने अपनी वकील प्रिया हिंगोरानी के जरिए अदालत में जज स्वाति गुप्ता के सामने बयान दिया कि बिजनेस में नुकसान होने की वजह से वह अपना खर्च उठाने में असमर्थ है। लेकिन जब अदालत ने इस महिला के बिजनेस की मीडिया में कवरेज और बिक्री से जुड़े साक्ष्यों पर गौर किया तो उन्होंने पति के हक में फैसला सुनाया। अदालत ने कहा, 'यहां यह स्पष्ट है कि महिला अपना खर्च उठाने में सक्षम है और अगर उसे अपने बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ता है तो यह उसकी अपनी च्वाइस का नतीजा है। इसीलिए बिजनेस में नुकसान होने पर भरण-पोषण के लिए पति से मेंटेनेंस की मांग नहीं की जा सकती।
इसे जरूर पढ़ें: भारतीय कानून के ये 5 अहम कदम रोकेंगे Violence Against Women
इसे जरूर पढ़ें: मिशेल ओबामा से आप सीख सकती हैं जिंदगी के सबक
जाने-माने वकील ऋषिकेश यादव बताते हैं, 'जब पत्नी मेंटेनेंस की मांग करती है तो पति को एफीडेविट फाइल करने की जरूरत होती है, जिसमें उनकी कमाई और खर्च का ब्यौरा होता है। यहां अदालत यह देखती है कि महिला की कमाई कम है या बिल्कुल नहीं है। अगर पत्नी अपना भरण पोषण करने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं है तो उस स्थिति में उसे मेंटेनेंस जरूर दिया जाता है। यह भी देखा जाता है कि शादी के समय में महिला का जो स्टेंडर्ड ऑफ लिविंग था, वह वर्तमान समय में भी बरकरार है या नहीं। अगर शादी से पहले महिला का स्टेंडर्ड ऑफ लिविंग बहुत अच्छा रहा है और अब वह बहुत कम पैसों में अपना गुजारा चलाने के लिए मजबूर है तो भी अदालत पति को पत्नी के सम्मानजनक तरीके से जीवन जीने के लिए मेंटेनेंस देने का फैसला सुना सकती है। लेकिन अगर पति की कमाई कम है और उसके बावजूद भी महिला अपने पति से ज्यादा मेंटेनेंस मांगती है तो अदालत उसके हक में फैसला नहीं दे पाती। अदालत में मेंटेनेंस की अर्जी सिर्फ एक ही आधार पर रिजेक्ट होती है और वह यह है कि अगर पत्नी के एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन्स रहे हैं और पति इससे जुड़े वैध साक्ष्य अदालत में पेश कर देते हैं, तो अदालत सेक्शन 125 के तहत अदालत मेंटेनेंस का ऑर्डर पास नहीं करती। एक अहम बात ये है कि अगर पति पत्नी का एडल्ट्री से जुड़ा झूठा अफीडेविट दाखिल करता है तो उसे सेक्शन 340 के तहत फॉर्जरी करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही झूठी जानकारी देने पर अदालत उसे सजा भी सुना सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।