herzindagi
adultery law supreme court verdict extramarital affair not a crime main

सुप्रीम कोर्ट ने अंग्रेजों के समय का एडल्टरी लॉ किया रद्द, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अब अपराध नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में 158 साल पुराने एडल्टरी कानून को रद्द कर दिया है और कहा है कि महिलाओं के साथ गैरसमानता का व्यवहार करने वाला प्रावधान असंवैधानिक है। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-03, 13:51 IST

सुप्रीम कोर्ट ने एडल्टरी कानून पर लंबी सुनवाई के बाद आखिरकर इस 158 साल पुराने कानून (IPC 497 ) को रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जो भी व्यवस्था किसी महिला की गरिमा कम करती है या फिर उसके साथ भेदभाव करती है, वह संविधान के कोप का पात्र बनती है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि ऐसे प्रावधान, जिनमें महिलाओं के साथ गैरसमानता की बात कही गई है, वे असंवैंधानिक हैं। शीर्ष अदालत ने इस कानून को एकपक्षीय और मनमाना बताया है।

adultery law supreme court verdict extramarital affair not a crime  freepik

Image courtesy : Freepik

देश के प्रधान न्यायाधीश ने एडल्टरी लॉ पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि पति महिला का मालिक नहीं है। यह कानून महिला के जीवन के अधिकार को प्रभावित कर सकता है। लेकिन इस दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि यह निस्संदेह तलाक का आधार हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल-फिलहाल में महिलाओं की स्वतंत्रता बाधित करने वाले कई मामलों में अहम फैसले सुनाए हैं और उन्हें कानूनी तौर पर संरक्षण देने का प्रयास किया है। अब इस ऐतिहासिक फैसले से महिलाएं निश्चित रूप से अपने जीवन के निर्णयों को विवेक के आधार पर ले सकेंगी। 

खुशकुशी के लिए उकसाने पर चलाया जा सकता है मामला

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंगटन नरीमन, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की पीठ ने कहा, 'एडल्टरी कानून महिलाओं को पतियों की संपत्ति मानता है। गौरतलब है कि संविधान पीठ ने एकमत से इस मामले में फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'यह कानून महिलाओं की चाहत और यौन इच्‍छा का असम्मान करता है। लेकिन, अगर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से एक जीवनसाथी सुसाइड कर लेता है और यह बात अदालत में साबित हो जाती है, तो आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलाया जा सकता है।'

More For You

Read more : सुप्रीम कोर्ट ने अपने एतिहासिक फैसले में कहा कि समलैंगिकता अब अपराध नहीं है

adultery law supreme court verdict extramarital affair not a crime inside

ब्रिटिश काल के कानून के खत्म किए जाने पर याचिकाकर्ता खुश

एडल्टरी कानून को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद याचिकाकर्ता के वकील राज कल्लिशवरम ने कहा, 'इस ऐतिहासिक फैसले से मैं बेहद खुश हूं। भारत के लोगों को भी इससे खुश होना चाहिए। इस पर राष्‍ट्रीय महिला आयोग की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करती हूं। इस कानून को पहले ही रद्द कर देना चाहिए था। यह ब्रिटिश काल का कानून है। ब्रिटिश इस कानून को रद्द कर चुके हैं, वहीं हम इस कानून को ढो रहे थे।'

धारा 497 में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को माना गया था अपराध

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने आठ अगस्त को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था। 158 साल पुरानी भारतीय दंड संहिता की धारा 497 में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स को अपराध माना गया है। इसमें विवाहेतर संबंध रखने वाले पुरुष को आरोपी बनाए जाने का प्रावधान था।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।