देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में हुए 21 दिन के लॉकडाउन का आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं। खासतौर पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस खाली समय को बहुत ही एंज्वॉय कर रहे हैं। दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्वारंटीन टाइम की तस्वीरे शेयर करते रहते हैं। हाल ही, में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर कार्टून शेयर किया है। यह कार्टून इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
यह कार्टून आर्टिस्ट Arpit Dudwewal ने बनाया है। इस कार्टून में रणवीर मिक्की माउस और दीपिका मिनी माउस बनी हुई हैं। दोनों ने ही हाथ में एक-एक बर्तन पकड़ा हुआ है। रणवीर ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन लिखा है, 'दिल का रास्ता पेट से हो कर जाता है।' दीपिका ने होममेड केक से लेकर थाई फूड तक सभी कुछ बनाया है और उसकी तस्वीर भी शेयर की हैं। रणवीर सिंह ने तो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा भी है, 'पति परमेश्वर के लिए अपने हाथों से खाना बनाने वाली क्यूट दीपू।'
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने बताया कैसे रणवीर सिंह हो जाते हैं उनसे गुस्सा,करते हैं घरवालों से शिकायत
जाहिर है, लॉकडाउन की वजह से सभी को अपने घर के काम खुद करने पड़ रहे हैं। दीपिका भी आजकल खाना बनाने में बिजी हैं। वह रोज ही नई डिश बना रही हैं। वैसे दीपिका केवल किचन का ही काम नहीं संभाल रही हैं बल्कि वह घर की साफ-सफाई से लेकर होम क्लीनिंग तक सभी कुछ कर रही हैं। दीपिका पादुकोण खाली समय में सेहत और ब्यूटी पर इस तरह से दे रही हैं ध्यान, देखें तस्वीरें
इसे जरूर पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने क्यों किया था एक्स-बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मालया से ब्रेकअप, जानें वजह
View this post on Instagram
Season 1:Episode 4 Two Two...ChaChaCha Productivity in the time of COVID-19!😷 #exercise
बीते दिनों एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था, 'घर की साफ सफाई करते हुए मेरे बैक में स्प्रेन आ गया है। मैं फिर भी काम कर रही हूं। मैं खाली नहीं बैठ सकती । मगर, रणवीर मुझे बहुत डांट रहे हैं। वह चाहते हैं कि मैं आराम करूं मगर, मुझे घर के काम नजर आ रहे हैं।' दीपिका पादुकोण की तरह घर बैठे फेशियल मसाज से करें अपना स्किन केयर
घर के काम के साथ-साथ दीपिका अपनी त्वचा और फिटनेस का भी खूब ख्याल रख रही हैं1 उन्होंने, बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्किन केयर और फिटनेस से जुड़े पोस्ट भी शेयर किए हैं। दीपिका और रणवीर के इंस्टाग्राम को देख कर लग रहा है कि 21 दिन के सेल्फ क्वारंटीन को वह काफी एंज्वॉय कर रहे हैं और उनके बीच का बॉन्ड और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो रहा है। ‘83’ First Look: दीपिका-रणवीर का रोमी और कपिल देव के लुक में ये रोमांटिक अंदाज देेखिए
गौरतलब है, पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक रहेगा।
Image Credit: Deepika padukone/instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।