दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की इस तस्वीर को फैंस बता रहे हैं उनकी Engagement Picture, पढ़ें पूरी खबर

दीपिका पादुकोण के इंस्‍टाग्राम पर मौजूद इस तस्‍वीर को फैंस क्‍यों कह रहे हैं उनकी सगाई की तस्‍वीर? जानने के लिए पढ़ें आर्टिकल। 

deepika padukone engagement picture

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में यूं तो कई फेमस कपल्‍स हैं, मगर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की अतरंगी जोड़ी कई मायनों में खास है। दोनों ही बॉलीवुड के सुपर स्‍टार होने के साथ-साथ आम लोगों के लिए एक आइडियल कपल भी हैं। दीपिका-रणवीर दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर घटना को अपने फैंस के साथ शेयर करने से भी नहीं चूकते, मगर ऐसा हमेशा से नहीं था। दीपिक-रणवीर ने अपनी रिलेशनशिप से लेकर अपनी सगाई और शादी की डेट तक को लंबे समय तक अपने फैंस से छुपा कर रखा था। शायद यही वजह है कि दीपिका-रणवीर की कोई भी अच्‍छे पलों की पुरानी तस्‍वीरों को देख कर उनके फैंस कयास लगाना शुरू कर देते हैं।

कुछ ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है। दरअसल, दीपिका ने रणवीर सिंह के जन्‍मदिन पर उन्‍हें विश करते हुए एक पुरानी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्‍वीर शेयर की है। इस तस्‍वीर को देख कर दीपिका-रणवीर के फैंस ने यह कहना शुरू कर दिया है कि यह तस्‍वीर उनकी सगाई की है। हालांकि दीपिका-रणवीर ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है।

इसे जरूर पढ़ें: बाजीराव की हुई मस्‍तानी, देखिए दीपवीर की शादी की पहली तस्‍वीरें

आपको बता दें कि इस तस्‍वीर में दीपिका-रणवीर दोनों ही पार्टी एंज्‍वॉय करते नजर आ रहे हैं और शैम्पेन का ग्‍लास पकड़े हुए हैं। इस तस्‍वीर को पुराना इसलिए कहा जा सकता है क्‍योंकि इसमें दोनों का ही लुक ओल्‍ड नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस का कहना है कि यह तस्‍वीर उनकी सगाई की है।

बात जब दीपिका-रणवीर की सगाई की चली ही है तो आपको बता दें कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आपको दीपिका-रणवीर की शादी की तो तस्‍वीरें देखने को मिल जाएंगी। मगर ऐसी कोई तस्‍वीर इंटरनेट पर मौजूद नहीं है, जिसे देख कर दावा किया जा सके कि यह दीपिका-रणवीर की सगाई की तस्‍वीर है।

deepveer unseen wedding pictures

कब हुई थी दीपिका- रणवीर की सगाई

यह तस्‍वीर दीपिका-रणवीर की सगाई की हो न हो मगर, यह सच है कि दोनों की सगाई का जश्‍न काफी प्राइवेट था। इस बात का जिक्र खुद दीपिका एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में कर चुकी हैं। शादी के 6 खुशहाल महीने बीत जाने के बाद दीपिका ने कहा था, '6 साल की लंबी रिलेशनशिप के बाद हमारी शादी हुई है। इस रिश्‍ते से मेरे इमोशन जुड़े हैं। कई बार हमारे बीच लड़ाई-झगड़े भी हुए, मगर हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि रिश्‍ता खत्‍म कर देना चाहिए । 4 साल पहले हमारी सगाई भी हुई थी, जिसके बारे में केवल हमारे पेरेंट्स को पता था। हमने यह बात किसी और को नहीं बताई थी। ' हालांकि दीपिका-रणवीर के न बताने पर भी कई बार इस बात के चर्चे हुए थे कि दोनों ने सगाई कर ली है।

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका और रणवीर की ये 5 रोमांटिक तस्वीरें जिन्हें बार-बार देखना चाहेंगी आप

इतना ही नहीं, खबरें तो यह भी थीं कि रणवीर अपने परिवार के साथ दीपिका के पिता से मिलने गए थे। उसी दौरान उन्‍होंने दीपिका का हाथ भी मांगा था और दीपिका के पिता दोनों के रिश्‍ते के लिए तैयार हो गए थे। दीपिका-रणवीर ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया। बल्कि ICW2016 ईवेंट के दौरान जब दीपिका से रणवीर सिंह के साथ उनके रिश्‍तों पर बात हुई तो उन्‍होंने साफ कहा था, 'न मैं प्रेग्‍नेंट हूं, न मेरी सगाई हुई है और न ही मैं शादी करने जा रही हूं।'

वहीं दूसरी तरफ एक ईवेंट के दौरान रणवीर सिंह से जब ठीक उनकी असली शादी के एक महीने पहले उनकी शादी की डेट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा था, ' मीडिया वालों ने तो मेरी शेरवानी का रंग तक बता दिया है। आप लोग मुझ से क्‍या पूछ रहे हैं। जब ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आप लोगों को बताउंगा। '

View this post on Instagram

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) onOct 21, 2018 at 3:29am PDT

कब शुरू हुआ था अफेयर

एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में रणवीर ने बताया था, 'मैंने पहली बार वर्ष 2012 में दीपिका को मकाउ में हुए जी सिने अवॉर्ड में देखा था। सिल्‍वर कलर के गाउन में वह कमाल की लग रही थीं। उन्‍हें देख कर ही मैं फ्लैट हो गया था।' उसी वर्ष रणवीर और दीपिका को संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'रामलीला' में कास्‍ट किया गया था। दोनों की लव स्‍टोरी की शुरुआत भी इस फिल्‍म के सेट से ही शुरू हुई थी।

दोनों की ऑन स्‍क्रीन केमिस्ट्री के साथ लोग उनकी ऑफ स्‍क्रीन केमिस्ट्री पर भी बात करने लगे थे। उस दौरान जहां दीपिका कभी अपने रिश्‍तों के बारे में खुल कर बात नहीं करती थीं, वहीं रणवीर की हरकतों से दोनों की बीच पक रही खिचड़ी का लोग अंदाजा लगा लेते थे। खैर, वर्ष 2018 में जब दीपिका और आलिया को करण जौहर ने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' में बुला कर पूछा कि 'दोनों में से पहले कौन शादी कर रहा है ?' तब जा कर यह राज खुला कि दीपिका जल्‍दी ही रणवीर से शादी करने जा रही हैं।(दीपिका और रणवीर की लव स्‍टोरी)

गौरतलब है, वर्ष 2018 में शादी के ठीक 3 हफ्ते पहले दीपिका-रणवीर ने अपने फैंस को इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए शादी की सूचना दी थी। 14 नवंबर और 15 नवंबर को दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी। फिलहाल, दोनों को जल्‍द ही फिल्‍म '83' में साथ देखा जाएगा। दीपिका-रणवीर से जुड़ी और भी रोचक बातें जानने के लिए पढ़ती रहें Herzindagi।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP