इन दिनों टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अपनी लाइफ का खूबसूरत फेज एन्जॉय कर रही हैं। बता दें जल्द ही देबिना के घर नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसे लेकर देबिना बेहद एक्साइटेड हैं। यही कारण है इस दौरान देबिना अपना बेहद ख्याल रख रही हैं, इसके अलावा वो समय-समय पर अपने प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस को लोगों के बीच साझा कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने गोद भराई की रस्म निभाई है। जिसके बाद देबिना ने सोशल मीडिया पर अपनी गोद भराई की रस्मों की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें देबिना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको देबिना बनर्जी की गोद भराई की रस्म के लुक के बारे में बताएंगे। तो देर किस बात की आइए नजर डालते हैं देबिना के इस लुक पर-
देसी अंदाज में नजर आईं देबिना-
अपने बेबी शॉवर के मौके पर देबिना बेहद देसी लुक में नजर आईं। आप में से कई लोग यह जानते होंगे कि देबिना बंगाली हैं, ऐसे में उन्होंने अपने बेबी शॉवर के खास दिन के लिए बंगाली लुक चुना। इस खास मौके पर देबिना ने मैरून कलर का हैवी सूट चुना है, जिसमें गोल्डन कलर का खूबसूरत वर्क देखने को मिलता है।
इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस सोनम कपूर बनने वाली हैं मां, मैटरनिटी फोटोशूट के जरिए दी गुड न्यूज
मांग में लगाया सिंदूर-
देबिना ने इस ट्रेडिशनल अवतार के साथ मांग में गुरमीत चौधरी के नाम का सिंदूर लगाया, जो उन पर जच रहा हैं। देसी आउटफिट के साथ देबिना ने हाथों और गले में गोल्डन कलर की ज्वेलरी पहनी है, इसके अलावा उन्होंने हाथों रेड कलर का खूबसूरत चूड़ा भी पहन है। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए देबिना ने माथे पर कुमकुम लगाया है। सोशल मीडिया पर फोटोज आने के बाद से ही देबिना का यह लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। फोटोज में देबिना अपने बेबी बंप को बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं, जिसके बाद से फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
पोस्ट के साथ शेयर किया प्यारा सा नोट-
View this post on Instagram
देबिना ने पोस्ट के साथ बेहद प्यारा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने साध समारोह के बारे में बताया। देबिना ने पोस्ट में लिखा कि कैसे बंगाली में साध समारोह आयोजित किया जाता है, जिसे उत्तर भारत में गोद भराई या बेबी शॉवर के नाम से जाना जाता है। देबिना ने यह भी कहा कि वो इस समारोह का खास ध्यान रखना चाहती हैं।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद अलग ढंग से अनाउंस की अपनी प्रेग्नेंसी
क्या होता है साध?
देबिना ने जिस साध समारोह का ज्रिक किया यह रस्म बंगाल में मनाई जाती है। इसमें एक गर्भवती महिला के भोजन की इच्छा द्वारा सभी भोजन को पकाकर तैयार किया जाता है। पश्चिमी देशों में इसे ही गोद भराई कहा जाता है। देबिना ने पोस्ट में लिखा कि ‘ मैं पूरी जर्नी के दौरान किसी भी चीज के लिए विशेष रूप से तरसती नहीं थी, इसलिए मेरी मां सोच सकती थी कि वह खाने की इच्छुक है। इसे मैं प्राइवेट और पूरी तरह से अपने ऊपर रखना चाहती थी, क्योंकि मैं पहले से ही एक कंपनी महसूस करती हूं। आप सभी को शुभकामनाएं भेज रही हूं’।
फोटोज में गुर्मीत नहीं आए नजर-
गोद भराई की रस्म की फोटोज में देबिना अकेली ही पोज देती नजर आईं, उनके साथ गुर्मीत चौधरी नहीं थे। हालांकि फोटोज में देबिना बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर टू बी मॉम का ग्लो साफ-साफ देखा जा सकता है।
तो ये था देबिना की गोद भराई रस्म से जुड़ी इंटरेस्टिंग जानकारियां, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुडे़ रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों