herzindagi
sonam kapoor pregnancy announcement

एक्ट्रेस सोनम कपूर बनने वाली हैं मां, मैटरनिटी फोटोशूट के जरिए दी गुड न्यूज

फोटोज में एक्ट्रेस सोनम कपूर बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती आईं नजर, मां बनने की खुशी को किया जाहिर।
Editorial
Updated:- 2022-03-21, 14:43 IST

माता-पिता बनना हर कपल के जीवन का सबसे खूबसूरत क्षण होता है, जिस पल का इंतजार माता- पिता के अलावा पूरी फैमिली को भी होता है। आजकल सोनम कपूर के घर पर भी ऐसा ही खुशी का माहौल है। एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा जल्द ही अपने घर पर नन्हे मेहमान का वेलकम करने वाले हैं।

अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज खुद सोनम ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज के जरिए साझा की, इन फोटोज में सोनम और आनंद दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं फोटोज में सोनम का बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। दोनों ही अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर सोनम ने पोस्ट के जरिए किस तरह से अपनी खुशी को जाहिर किया।

इन तस्वीरों के जरिए सोनम मे जाहिर की खुशी-

Sonam Kapoor Announces Pregnancy

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस मैटरनिटी फोटोशूट में सोनम और आनंद की गोद में लेटी हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि इन फोटोज में सोनम ने मेटर्निटी मोनोकिनी कैरी किया है,वहीं आनंद अहूजा इस फोटो में व्हाइट कलर की कट स्टीव टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में सोनम और आनंद की खुशियां उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं।

कैप्शन में सोनम ने लिखा इमोशनल मैसेज-

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए सोनम ने अपने बच्चे के लिए बेहद प्यारा मैसेज लिखा कि ‘ चार हाथ, आपको बड़ा करने के लिए गम जो भी सबसे अच्छा कर सकते हैं, करेंगे। दो दिल, जो तुम्हारे लिए एक ही सुर में धड़केंगे। एर परिवार जो आपको प्यार और सपोर्ट देगा। हम आपका स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते हैं।'

प्रेगनेंसी को लेकर लंबे समय से हो रही थी चर्चा-

सोनम कपूर की प्रेगनेंसी को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन लंबे समय तक उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की थी। इतना ही नहीं साल 2021 में सोनम की प्रेग्नेंसी की अफवाह सुर्खियों में रही थी, हालांकि इस अफवाह को सोनम ने खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़ें-करीना से लेकर प्रियंका तक, इन पॉपुलर सेलेब्स के नाम पर रखे गए हैं फूड आइटम्स के नाम

करीना कपूर से लेकर भूमि पेडनेकर तक ने किया पोस्ट पर कमेंट-

Sonam Kapoor Announces Pregnancy With Her Maternity Photoshoot

सोनम कपूर ने प्रेगनेंसी की इस बात को सोनम ने खुद कन्फर्म कर दिया है, जिसके बाद इन खूबसूरत मैटरनिटी तस्वीरों पर बड़े-बड़े सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने दिल के इमोजी के साथ कपल को आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा एकता कपूर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर ने सोनम की तस्वीरों पर कमेंट किया और इस खूबसूरत क्षण की बधाइयां दीं।

इसे भी पढ़ें-कैटरीना-विक्की से लेकर आदित्य-अनुष्का तक इन सेलेब्स ने शादी के बाद मनाई पहली होली

साल 2018 में सोनम और आनंद ने की थी शादी-

View this post on Instagram

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

बता दें, कि सोनम और आनंद आहूजा रिलेशनशिप में थे। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली। सोनम की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे रॉयल और खास शादियों में से एक थी, जहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इस शानदार वेडिंग का हिस्सा बने थे।

तो ये थी सोनम कपूर के घर आने वाले मेहमान से जुड़ी जानकारी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।