DDA Housing Scheme 2023 Details: हर साल डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट्स का आवंटन होता है। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर डीडीए ने योजना से जुड़ी जानकारी साझा कर दी है। इन घरों को की लोकेशन दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में रहेगी। आइए जानते हैं आपकैसेडीडीए योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इससे जुड़ी सारी डिटेल्स।
डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme 2023)
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 24 नवंबर से हाउसिंग स्कीम शुरू करने का प्लान बना लिया है। इस साल लोग डीडीए योजना के तहत 27 हजार फ्लैट निकाले जाएंगे। इस फ्लैट का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 डिटेल्स
हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन करने के 2 स्टेप होंगे। पहले स्टेप में LIG और EWS निर्धारीत घरों के लिए आवेदन किया जाएंगे। इसके बाद दूसरा चरण होगा, जिसमें 11 लग्जरी फ्लैट्स भी होंगे। योजना का दूसरा चरण कुछ दिनों बाद शुरू होगा।
क्या डीडीए स्कीम का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं?
अगर आप चाहें, तो डीडीए स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बस इस दौरान आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी, आपको सही-सही देनी होगी। ऐसा ना करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है।
डीडीए स्कीम के तहत फ्लैट्स
इस साल 27 से 32 हजार डीडीए फ्लैट्स तैयार हुए हैं। द्वारका सेक्टर-19B में 728 EWS फ्लैट्स, द्वारका सेक्टर-14 में 1008 EWS फ्लैट्स, लोकनायक पुरम में 224 EWS फ्लैट्स और लोकनायक पुरम जैसी जगहों पर फ्लैट्स निकाले जाएंगे। इन फ्लैट्स के बारे में सारी जानकारी आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःअपने घर को आर्गेनाइज रखने से मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों