DDA Housing Scheme 2023:दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) हर साल देश के नागरिकों के लिए घर से जुड़ी स्कीम लेकर आता है। इस आवास योजना के तहत दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्लैट अलॉट किए जाते हैं। इस साल डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत कहां-कहां फ्लैट दिए जाएंगे और अन्य डिटेल्स की जानकारी लें इस आर्टिकल में।
इस साल कब से शुरू होगी डीडीए स्कीम
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीए के सदस्य विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस साल डीडीए हाउसिंग स्कीम जून में शुरू हो सकती है। आवास योजना की औपचारिक जानकारी पहले ही सामने आने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से देरी हो गई।
कितनी होगी कीमत
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के लिए इस स्कीम के तहत लिस्ट निकाली जाएगी। उम्मीद है कि घरों की शुरुआती कीमत 7 लाख होगी। घरों के आकार और इलाके के हिसाब से कीमतों में इजाफा होता जाएगा। घरों की अधिकतम कीमत 12 लाख तक भी हो सकती है।
कौन कर सकता है अप्लाई
डीडीए फ्लैट्स के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोग आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग जो दिल्ली में रहते हैं, लेकिन उनके पास खुद का घर नहीं है वो भी स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कितने होंगे फ्लैट्स
उम्मीद है कि इस बार डीडीए द्वारा अलग-अलग इलाकों में बने लगभग 23 हजार हजार घर के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
ऑनलाइन करने होंगे आवेदन
डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत घर लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होते हैं। आवेदन करते वक्त आपको सभी जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।
इसे भी पढ़ेंःआपके मकान की मरम्मत के लिए सरकार देगी 80 हजार रुपये, ऐसे उठाएं योजना का फायदा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों