बचपन के दिन सभी के बहुत प्यारे होते हैं और हम सभी अपने- अपने बचपन की कुछ प्यारी सी यादें और उनसे जुड़ी तस्वीरें हैं, जिन्हें देखकर हम मुस्कुरा देते हैं और फ्लैश बैक में चले जाते हैं। ऐसा केवल हम ही नहीं करते हैं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी अपने बचपन के दिनों को याद करने से पीछे नहीं हटते हैं। इतना ही नहीं, सेलिब्रिटीज अक्सर ही अपने बचपन की यादों को तस्वीरों के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
आज कुछ ऐसी ही टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बचपन की तस्वीरों को हम आपसे साझा करेंगे, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपने देखी हैं फेमस टीवी एक्ट्रेसेस के बचपन की तस्वीरें
View this post on Instagram
कृति सेनन की बचपन की तस्वीरें
फिल्म भेडि़यां में कृति सेनन ने अनिका की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके हेयर कट को लेकर काफी चर्चे थे। कृति ने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें उनके बाल लगभग वैसे ही हैं, जैसे फिल्म में अनिका के हैं। अपने बचपन की इन तस्वीरों में कृति बेहद क्यूट नजर आ रही हैं। हालांकि, बचपन की तस्वीरों से अब की कृति काफी डिफरेंट और ग्लैमरस नजर आती है।
अनन्या पांडे का बचपन
अनन्या पांडे को बॉलीवुड में कदम रखे अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, मगर आते ही उन्हें दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो गया है। फिल्मों के अलावा अनन्या के फ्रेंड्स उनके निजी जीवन से जुड़ी बातों को लेकर भी काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। ऐसे में अनन्या की फ्रेंड्स सुहाना खान और शनाया कपूर को भी सभी जानते हैं। इनकी दोस्ती कितनी गहरी आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं। अनन्या ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जो होली के त्यौहार की है। इस तस्वीर में उनकी दोनों सहेलियां भी उनके साथ हैं और सभी इस तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या बचपन की तस्वीर देखकर बता सकते हैं अपने फेवरेट सेलिब्रिटी का नाम?
श्रद्धा कपूर के बचपन की तस्वीर
श्रद्धा कपूर भी अपने सौम्य व्यवहार और चुलबुली हरकतों से दर्शकों का मन जी चुकी हैं। इंडस्ट्री में श्रद्धा को काफी वक्त बीत चुका है और आज भी उनकी फिल्में काफी पसंद की जा रही हैं। श्रद्धा ने भी अपने इंस्टग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां के साथ हैं और केक काटते हुए नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि श्रद्धा आज भी बिलकुल वैसी ही नजर आती हैं, जैसे अपने बचपन में आया करती थीं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और अभी-अभी एक बेटी की मां भी बनी हैं। आलिया को बॉलीवुड की बबली गर्ल भी कहा जाता है क्योंकि वो काफी क्यूटी नजर आती हैं। बचपन में भी आलिया बेहद प्यारी लगती थीं और यह तस्वीर इस बात की गवाही देती है। आलिया की यह तस्वीर उनकी मां सोनी राजदान अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही सोनी ने आलिया के नाम का मतलब भी समझाया है। उन्होंने बताया है कि आलिया मतलब 'ऊंचा उठना' होता है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण
फिल्म 'पठान' के गीत 'बेशर्म रंग' में अपने जलवे बिखरने वाली दीपिका पादुकोण भी बचपन में काफी क्यूट थीं और हू-ब-हू वैसी ही नजर आती थी, जैसी वे अभी नजर आती हैं। दीपिका के इंस्टाग्राम पर वैसे तो बहुत सारी उनके बचपन की तस्वीरें पड़ी हुई हैं, मगर एक वीडियो में अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए वह बता रही हैं कि बचपन में वे कितनी शरारती थी, मगर एक बहुत अच्छी विद्यार्थी थीं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों