क्या आपने देखी हैं फेमस टीवी एक्ट्रेसेस के बचपन की तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेसेस के बचपन की तस्वीरें देखकर शायद आपको भी बहुत ही अच्छा लगेगा। देखिए इस लिस्ट में आपकी फेवरेट टीवी एक्ट्रेस है या नहीं।
Shruti Dixit

बचपन का वक्त बहुत ही सुहावना होता है। ये वो समय होता है जब हमें दुनिया भर की चिंता नहीं होती और दोस्तों के साथ खेलते हुए बस अपने ही ख्यालों में दिन बीत जाता है। क्या कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि बचपन की तस्वीरों को देखते हुए आप अपनी जिंदगी की हसीन यादों को याद करने लगती हैं? बचपन की तस्वीरें होती ही ऐसी हैं जिनमें आपके चेहरे पर मासूमियत दिखती है। क्या आपने अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेसेस की बचपन की तस्वीरें देखी हैं? 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बचपन की कुछ तस्वीरें। 

1 रूपाली गांगुली

हमारी प्यारी अनुपमा अपने बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए स्क्रीन पर बहुत कुछ करती दिखती हैं, लेकिन वो खुद बचपन में कैसी थीं ये इन तस्वीरों में देख लीजिए। रूपाली अपने भाई के बहुत करीब हैं और ये बात उनकी तस्वीरों में दिखती है। रूपाली गांगुली का सीरियल 'अनुपमा' बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है और उसके मेकर्स लगातार कुछ ऐसा ट्रैक दिखाते रहते हैं जिसे लेकर लोग उत्साहित रहें। 

इसे जरूर पढ़ें- श्लोका मेहता की बचपन से लेकर कॉलेज तक की अनदेखी तस्वीरें 

 

2 तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी शुरुआत से ही काफी नटखट रही हैं ये बात उनकी तस्वीर से पता चलती है। उन्हें अभी भी फोटोज क्लिक करवाने का और पोज देने का बहुत शौक है और ये शौक बचपन की तस्वीर में भी दिखता है। तेजस्वी बहुत ही क्यूट थीं और बिग बॉस जीतने और 'नागिन 6' में स्टार करने के बाद वो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव रहती हैं। 

 

3 रुबीना दिलैक

रुबीना भी बिग बॉस जीतने के बाद बहुत ही ज्यादा फेमस हो गई हैं और दोबारा से टीवी इंडस्ट्री में पहले की तरह ही सुपर एक्टिव हो गई हैं। रुबीना की बचपन की तस्वीर देखकर लगता है कि वो बचपन में शरारती जरूर रही होंगी। रुबीना ने हाल ही में 'झलक दिखला जा 10' के सेट पर 31 किलो का घाघरा पहन कर डांस किया था और उनकी वो तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। 

 

4 सुंबुल तौकीर खान

सुंबुल अपने टीवी सीरियल 'इमली' को लेकर बहुत ही ज्यादा फेमस हुई थीं। सुंबुल ने उस सीरियल को छोड़कर बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया। सुंबुल बचपन से ही बहुत स्टाइलिश रही हैं और उसकी झलक हमें उनकी इस तस्वीर से देखने को मिलती है। सुंबुल की खास बात ये है कि बिल्कुल रीजनल डायलेक्ट में एक्टिंग कर सकती हैं जो अधिकतर लोगों को सूट नहीं करता है। 

5 हिना खान

एकता कपूर की कोमोलिका और बिग बॉस की स्टार हिना खान मौजूदा समय में सबसे ज्यादा स्टाइलिश टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हिना बचपन से ही काफी स्टाइलिश रही हैं और इसकी झलक आप उनकी तस्वीर में देख सकती हैं। जरा देखिए तो किस तरह से वो पोज कर रही हैं। 

6 जेनिफर विंगेट

जेनिफर बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस भी टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं और वो उस समय से ही काफी क्यूट थीं। अब तो जेनिफर वाकई टीवी इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं और उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। 

7 शिवांगी जोशी

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'बालिका वधु' में मुख्य किरदार निभाने वाली शिवांगी बचपन से ही काफी टैलेंटेड रही हैं। वो स्टेज परफॉर्मेंस करती थीं और वो शुरुआत से ही एक्टिंग की ओर इंटरेस्टेड थीं। शिवांगी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें-  क्या बचपन की तस्वीर देखकर बता सकते हैं अपने फेवरेट सेलिब्रिटी का नाम?

 

8 दिव्यांका त्रिपाठी

एनसीसी कैडेट के बाद मिस भोपाल और फिर टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस बनकर दिव्यंका त्रिपाठी ने कई फैन्स को चौंकाया है। दिव्यांका बचपन से ही काफी एक्टिव रही हैं। एक बात तो है कि उनकी स्माइल ना तो बचपन में बदली थी और ना अभी। 

तो कैसी लगी आपको अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस की तस्वीरें? अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो कमेंट करके हमें बताएं और इसे शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit: Celebs instagram

TV actress Childhood Pictures Bollywood Actress Hina Khan Divyanka Tripathi Rupali Ganguly Tejasswi prakash